Edited By Vatika,Updated: 31 Dec, 2024 11:41 AM
पंजाब में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है
चंडीगढ़: पंजाब में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। वहीं, स्कूली छात्रों की छुट्टियां आज खत्म हो रही हैं। दरअसल, पंजाब के स्कूलों में 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा की गई थी, लेकिन अब बढ़ती ठंड को देखते हुए छुट्टियां आगे भी बढ़ाई जा सकती हैं।
इस समय पूरे पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच अभिभावक, शिक्षक और छात्र परेशानी में हैं। इसे देखते हुए पंजाब सरकार छुट्टियों को लेकर फैसला ले सकती है। अगर सरकार छुट्टियां बढ़ाती है तो यह बढ़ौतरी कितने दिनों के लिए होगी, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है। मौसम की बात करें तो पंजाब के आसपास चक्रवाती तूफान के कारण राज्य में कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है। पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. जिसके चलते पंजाब और चंडीगढ़ में ठंड का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसे में छात्रों, खासकर छोटे बच्चों के लिए सुबह-सुबह स्कूल जाना मुश्किल लग रहा है।