Edited By Urmila,Updated: 23 Sep, 2022 01:29 PM

गैंगस्टरों की जहां सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को धमकियां दी जा रही हैं।
चंडीगढ़: गैंगस्टरों की जहां सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं, एक-दूसरे पर वार-पलटवार किए जा रहे हैं तो वहीं दविंदर बंबीहा ग्रुप को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आई है। गैंगस्टर ने नौजवानों के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाली है। नौजवानों को अपने साथ जोड़ने के लिए दविंदर बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। सुलतान दविंदर बंबीहा ग्रुप के नाम से पोस्ट शेयर की गई है जिसमें नौजवानों को गैंगस्टरों के साथ शामिल होने के लिए कहा गया है। दविंदर बंबीहा ग्रुप की ओर से नेटवर्क के जरिए नौजवानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि यह पोस्ट शेयर करने के बाद उसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। गैंगस्टरों की सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट डालना पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है कि पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्टें डालने पर क्या कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इनके अकाउंट बंद क्यों नहीं करवाती। गैंगस्टरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है नौजवानों के लिए व्हाट्स नंबर जारी किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here