Edited By Urmila,Updated: 26 Sep, 2023 02:18 PM

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की छीना-झपटी की वारदातों को लेकर दिखाई गई सख्ती नजर आ रही है।
लुधियाना: पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की छीना-झपटी की वारदातों को लेकर दिखाई गई सख्ती नजर आ रही है। इसके अलावा सी.पी. द्वारा की जा रही प्रशंसा पत्र एवं ईनामों की बरसात के बाद तो सभी थानों की पुलिस में स्नैचरों को पकड़ने की होड़-सी लग गई है। इस बीच पब्लिक द्वारा पकड़वाए गए स्नैचरों पर भी पुलिस खुद की पीठ थपथपा रही है।
एक ऐसा ही मामला थाना टिब्बा में सामने आया है जहां पीड़ित ने पब्लिक की मदद से 2 स्नैचरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए जांच दौरान आरोपियों को पकड़ने की कहानी गढ़ ली। हालांकि, ऐसी कहानी अदालतों में कम ही टिकती है और यही वजह है कि आरोपियों को जल्द जमानत मिल जाती है।
जानकारी के मुताबिक शिकायत में न्यू माधोपुरी के रहने वाले चंदरशेखर ने बताया है कि वह अपने भाई मनीष के साथ अपने पिता को फैक्टरी में खाना देने के लिए गया था। जब वे वापस घर की तरफ जा रहे थे, तब न्यू सुभाष नगर के नजदीक एक्टिवा सवार 2 युवकों ने उन्हें घेर लिया और तेजधार हथियार का डरावा देकर मनीष से मोबाइल छीन लिया। उन्होंने एक्टिवा का नंबर नोट करने की कोशिश तो वह बिना नंबर की थी। इसके बाद उसका भाई मनीष चिल्लाता हुआ स्नैचरों के पीछा करने लगा।
कुछ दूरी पर एक बाइक सवार जानकार युवक ने उसे भागते हुए देखा लिया था। फिर उसने पीछा कर आरोपियों की एक्टिवा में बाइक दे मारी जिस कारण एक्टिवा सवार दोनों युवक नीचे गिर गए। फिर लोगों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पब्लिक ने युवकों की छित्तर परेड की और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना टिब्बा के अंतर्गत चौकी सुभाष नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को अपने साथ ले गई। थाना टिब्बा में आरोपी जालंधर के रहने वाले गौरव और फतेहगढ़ मोहल्ला के रहने वाले प्रिंस के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है।
आरोपियों से 8 मोबाइल, तेजधार हथियार और एक्टिवा बरामद
पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर एफ.आई.आर. 2 दिनों बाद दर्ज की है जिसमें कहा गया है कि जब पुलिस को वारदात के बारे में पता चला तो उन्होंने तलाश शुरू की और तलाश दौरान पता चला कि यह वारदात गौरव और प्रिंस ने की है। इसके बाद जांच दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 8 मोबाइल, तेजधार हथियार और एक्टिवा बरामद हुई है।
हत्या के प्रयास के केस में जमानत पर, एक्टिवा चोरी कर की वारदात
मौके पर आरोपियों ने कबूल किया है कि वे चिट्टे का नशा करने के आदी हैं। वे अपने हत्या के प्रयास में जेल जा चुके हैं और जमानत पर आए हुए हैं। बाहर आकर उन्होंने सबसे पहले नवांशहर से एक्टिवा चुराई, फिर चोरीशुदा एक्टिवा पर जाली नंबर लगाकर स्नैचिंग की वारदातें करने लग गए। आरोपियों की एक्टिवा में कुछ नंबरों के स्टिकर मिले हैं। आरोपी वारदात करने से पहले नंबर बदल लेते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस संबंध में पुलिस का पक्ष जानने की कोशिश की तो जांच अधिकारी थाना टिब्बा के ए.एस.आई. भूपिंदर सिंह ने कहा कि मैं किसी काम में व्यस्त हूं, इसलिए इस बारे में कोई बात नहीं कर पाऊंगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here