Edited By Urmila,Updated: 28 Dec, 2024 04:30 PM
विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आधा दर्जन गांवों में नशे का कारोबार बढ़ता नजर आ रहा है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गौराया): विधानसभा हलका दीनानगर के अधीन आधा दर्जन गांवों में नशे का कारोबार बढ़ता नजर आ रहा है। यह क्षेत्र के लोगों के बीच चिंता का विषय बन गया है। इसी क्रम में दीनानगर के नजदीकी गांव अवांखा के समूह ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच पूर्ण चंद और सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ए.एस.पी. दीनानगर दिलपीत सिंह को गांव में नशे के बढ़ते चलन को रोकने और नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए मांग पत्र दिया गया। आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के कारण गांव में नशे के ओवरडोज से कई युवाओं की मौत हो चुकी है। प्रशासन पुलिस इस कारोबार में शामिल लोगों पर रोक लगा रही है, यह कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते सरपंच पूर्ण चंद और गांव अवांखा के ठाकुर प्रदीप सिंह ने बताया कि गांव अवांखा और आसपास के अन्य गांवों में हेरोइन (चिट्टा) का नशे का कारोबार बिना किसी रोक-टोक के अंधाधुंध चल रहा है। जिसके कारण उनके गांव और क्षेत्र के कई युवा नशे के आदी हो गए हैं और नशे के कारण क्षेत्र में गुंडागर्दी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि गांव व क्षेत्र के कई युवा चिट्टे की लत के कारण अपनी कीमती जान गंवा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि गांव अवांखा नशे के सौदागरों का गढ़ बन गया है जिसके कारण दूर-दराज से बड़ी संख्या में युवा गांव में नशा करने आते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में इसका जीता जागता उदाहरण है कि पिछले 24 घंटे में नशे की ओवरडोज के कारण दो युवकों की जान चली गयी है। उन्होंने कहा कि नशे की लत को रोकने और निर्दोष युवाओं की जान बचाने के लिए ग्राम पंचायत सहित गांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों ने एएसपी दीनानगर को एक मांग पत्र सौंपा है और नशे के कारोबार को सख्ती से रोकने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की मांग की है।
इस अवसर पर पंच चमनलाल, राम कुमार, मदन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। आने वाले दिनों में देखा जाएगा कि जो युवा इस नशे के कारण अपनी कीमती जान गंवा चुके हैं, उनसे मार्गदर्शन लेकर नशे के कारोबार में शामिल लोगों पर नकेल कसना पुलिस प्रशासन के लिए बेहद जरूरी विषय होगा देखना यह है कि वह कारोबारियों के प्रति कितनी सहानुभूति दिखाती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here