विजय इंदर सिंगला ने पंजाब के सर्वोत्तम सरकारी स्कूलों की List की जारी

Edited By Vatika,Updated: 02 Jun, 2021 04:22 PM

vijay inder singla released the list of best government schools in punjab

स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री पंजाब श्री विजय इंदर सिंगला ने ओवरऑल ग्रेडिंग के आधार पर सैशन 2020-21 के सर्वोत्तम सरकारी

लुधियाना(विक्की): स्कूल शिक्षा और लोक निर्माण मंत्री पंजाब श्री विजय इंदर सिंगला ने ओवरऑल ग्रेडिंग के आधार पर सैशन 2020-21 के सर्वोत्तम सरकारी स्कूलों की जिलेवार सूची जारी की। श्री सिंगला ने कहा कि स्कूलों की दर्जाबन्दी को तीन श्रेणियों मिडल, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूल में बांटा गया है और हर जिले के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को क्रमवार 5 लाख, 7.5 लाख और 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्कूलों की दर्जाबन्दी (ग्रेडिंग) का आधार नतीजों, बुनियादी ढांचे, सह-शैक्षिक गतिविधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों और लोगों का योगदान और विद्यार्थियों की हाजिरी माना गया है। उन्होंने आगे कहा कि जिन जिलों में एक से अधिक स्कूल बराबर अंक लेकर सर्वोच्च स्थान पर रहे हैं वहाँ अवार्ड की रकम को उन स्कूलों में बराबर बाँटा गया है।  विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षा के मानक को सुधारने के लिए निरंतर काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि निरंतर समर्पित यत्नों स्वरूप ही सरकारी स्कूलों के नतीजों में सुधार, दाखिलों में वृद्धि, बुनियादी ढांचे का विकास और अध्यापन स्टाफ की पूरी उपलब्धता के रूप में रचनात्मक निष्कर्ष नजर आ रहे हैं।सिंगला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए विभिन्न पक्षों पर आधारित करवाई जाती समूची दर्जाबन्दी (ग्रेडिंग) सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के मानक को और ऊँचा उठाने में भी सहायता करेगी क्योंकि यह अध्यापकों और प्रिंसिपल के लिए एक पारदर्शी और उपयुक्त प्रतिस्पर्धा का समान मंच मुहैया करवाती है।
 

5 लाख का पुरुस्कार लेने वाले मिडल स्कूलों की सूचीः
सरकारी मिडल स्कूल फैजपुरा (अमृतसर), सरकारी मिडल स्कूल लोहगढ़ (बरनाला), सरकारी मिडल स्कूल बाठ (बठिंडा), सरकारी मिडल स्कूल वीरे वाला खुर्द और सरकारी मिडल स्कूल रण सिंह वाला दोनों फरीदकोट से और दोनों स्कूलों में इनामी रकम बराबर बांटी गई, सरकारी मिडल स्कूल सरहिन्द बाड़ा एसएसए (फतेहगढ़ साहिब), फाजिल्का के सरकारी मिडल स्कूल बेगां वाली और सरकारी मिडल स्कूल लक्खा मुसाहिब; दोनों स्कूलों में इनामी रकम बराबर बांटी गई, फिरोजपुर से सरकारी मिडल स्कूल तारा सिंह वाला और सरकारी मिडल स्कूल लोहगढ़ दोनों को पुरुस्कार की रकम बराबर बांटी, गुरदासपुर से सालो चहल एसएसए और सरकारी मिडल स्कूल पंडोरी बैंसां को पुरुस्कार की रकम बराबर बांटी गई, सरकारी मिडल स्कूल हैलेर (होशियारपुर), सरकारी मिडल स्कूल लोहारा छाहड़के (जालंधर), सरकारी मिडल स्कूल आर.सी.एफ. हुसैन पुर (कपूरथला), सरकारी मिडल स्कूल बिरक और जीएमएस जांगपुर दोनों लुधियाना से और दोनों को इनामी रकम बराबर बंाटी, सरकारी मिडल स्कूल गोरखनाथ (मानसा), सरकारी मिडल स्कूल बीर बद्धनी (मोगा), सरकारी मिडल स्कूल उड़ंग (मुक्तसर), पठानकोट के सरकारी मिडल स्कूल सिम्बली गुजरां एसएसए और सरकारी मिडल स्कूल जसवाली को पुरुस्कार की रकम बराबर बाँटते हुए, जीएमएस देधना (पटियाला), सरकारी मिडल स्कूल साखपुर (रूपनगर), जीएमएस भंगाल खुर्द अमरगढ़ (एसबीएस नगर), जीएमएस रटोलां (संगरूर), जीएमएस बठलाना यूजी (एसएस नगर), जीएमएस चक्क करे खान और सरकारी मिडल स्कूल दीनेवाल, दोनों तरन तारन जिले से और दोनों को इनाम की रकम बराबर दी गई।

7.5 लाख का पुरुस्कार लेने वाले हाई स्कूल की सूचीः
जीएचएस मालोवाल (अमृतसर), जीएचएस मौड़ां (बरनाला), जीएचएस बहमण जस्सा सिंह रमसा (बठिंडा), जीएचएस धीमान वाली (फरीदकोट), जीएचएस लटौर (फतेहगढ़ साहिब), जीएचएस हीरा वाली रमसा (फाजिल्का), जीएचएस छांगराई उत्तर (फिरोजपुर), जीएचएस धरमकोट बग्गा (गुरदासपुर), जीएचएस घोगड़ा (होशियारपुर), जीएचएस रायपुर रसूलपुर (जालंधर), जीएचएस लड़कियाँ दियाल पुर (कपूरथला), जीएचएस राजोवाल (लुधियाना), जीएचएस माखा (मानसा), जीएचएस पत्तो हीरा सिंह (मोगा), जीएचएस पारक (मुक्तसर), जीएचएस थरियाल (पठानकोट), जीएचएस मजाल कलाँ (पटियाला), जीएचएस रायपुर (रूपनगर), जीएचएस कोट रांझा (एसबीएस नगर), जीएचएस खेड़ी (संगरूर), जीएचएस मौली बैदवान (एसएएस नगर) और शहीद नायक करमजीत सिंह सेना मैडल जी.एच.एस चूसलेवाड़ (तरन तारन)

10 लाख का अवार्ड प्राप्त करने वाले सीनियर सेकंडरी स्कूलों की सूचीः
जीएसएसएस नाग कलाँ (अमृतसर), जीएसएस संधू पट्टी (बरनाला), जीएसएसएस मलूका लड़के (बठिंडा), जीएस.एसएस पक्खी कलाँ (फरीदकोट), जीएसएसएस सरहिन्द गर्लस (फतेहगढ़ साहिब), जीएसएसएस बाघे के उत्तर (फाजिल्का), जीएसएसएस खाई फेमे की (फिरोजपुर), सरकारी सीनी.सैकं. स्मार्ट स्कूल शेखपुर (गुरदासपुर), जीएसएसएस रेलवे मंडी लड़कियाँ (होशियारपुर), जीएसएसएस जमशेर लड़के (जालंधर), जीएसएसएस तलवंडी चैधरियां (कपूरथला), जीएसएस जगराओं लड़कियाँ (लुधियाना), जीएसएस आलमपुर मंदरां (मानसा), जीएसएस खोसा कोटला (मोगा), जीएसएस उदेकरन (मुक्तसर), जीएसएस दतियाल फिरोजा (पठानकोट), जीएसएस स्मार्ट स्कूल माॅडल टाऊन (पटियाला), जीएसएस काहनपुर खूही (रूपनगर), जीएसएस मल्लेवाल (एसबीएस नगर), जीएसएस छाजली (संगरूर), जीएसएस मुबारकपुर (एसएएस नगर) और शहीद नायब सूबेदार परमजीत सिंह सरकारी सीनियर सैकंडकी स्कूल, वेईं पोईं (तरन तारन)।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!