Edited By Kamini,Updated: 31 Jul, 2023 07:41 PM

मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है।
बठिंडा ( विजय वर्मा) : मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार आज पी.आर.टी.सी. डिपो बठिंडा में तैनात इंस्पेक्टर दविन्दर सिंह को 2 लाख रुपए रिश्वत मांगने के दोष में गिरफ्तार किया है।
आरोपी पी.आर.टी.सी. के इंस्पेक्टर को हरदेव सिंह निवासी गांव रल्ला, जिला मानसा की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारित प्रवक्ता ने बताया कि हरदेव सिंह ने भ्रष्टाचार रोकथाम एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज की थी कि वह पी.आर.टी.सी. डिपो बठिंडा में ड्राइवर के तौर पर तैनात था और उसे 5 लीटर डीजल चोरी के मामले में दोषी पाए जाने पर 16 मार्च, 2023 को सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी इंस्पेक्टर ने उसको बहाल करवाने के एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। उसने इंस्पेक्टर के द्वारा रिश्वत मांगने की ऑडियो रिकार्डिंग भी पेश की है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद इंस्पेक्टर दविन्दर सिंह के खिलाफ थाना विजीलैंस ब्यूरो, बठिंडा में एफ.आई.आर नंबर 14 तारीख 31- 07- 2023 दर्ज की गई है। संबंधित मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका का पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here