Edited By Urmila,Updated: 15 Jul, 2025 01:37 PM

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर आज सुबह विजिलेंस विभाग ने एक बार फिर छापेमारी की।
अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया के अमृतसर स्थित आवास पर आज सुबह विजिलेंस विभाग ने एक बार फिर छापेमारी की। यह कार्रवाई अचानक की गई और इस दौरान इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया। विजिलेंस की टीम भारी पुलिस बल के साथ मजीठिया के घर पहुंची। आवास की घेराबंदी करते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और इलाके की सड़कों पर यातायात रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।
इससे पहले भी बिक्रम मजीठिया के खिलाफ विभिन्न मामलों में जांच चल रही है। इस नई छापेमारी को लेकर अभी तक मजीठिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है और न ही विजिलेंस की ओर से कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया है।
गौरतलब है कि पंजाब विजिलेंस ने मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से संपत्ति रखने के मामले में गिरफ्तार किया था। उन पर 540 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति रखने का आरोप है। मजीठिया फिलहाल नाभा जेल में बंद हैं। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि वह पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसलिए उन्हें ऑरेंज कैटेगरी में ही रखा जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि उन्हें सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों से अलग बैरक में रखा जाए ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे। इस बीच, बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत 19 जुलाई को खत्म हो रही है और सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि विजिलेंस 19 जुलाई से पहले मजीठिया की दोबारा रिमांड लेती है या नहीं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here