Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 08:07 PM

राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार चल रही मुहिम को जारी रखते हुये पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सदर संगरूर में तैनात एक सहायक सब-इंस्पेक्टर ( ए.एस.आई.) जगतार सिंह को 12,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।
संगरूर (सिंगला) : राज्य में भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार चल रही मुहिम को जारी रखते हुये पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना सदर संगरूर में तैनात एक सहायक सब-इंस्पेक्टर ( ए.एस.आई.) जगतार सिंह को 12,000 रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।
आज यहाँ यह खुलासा करते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने कहा कि उक्त पुलिस मुलाज़िम को संगरूर ज़िले के एक निवासी की तरफ से दर्ज की शिकायत के बाद गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया कि हाई कोर्ट की तरफ से ज़मानत मिलने के बाद उक्त ए. एस. आई. ने उसको उस केस की जांच में शामिल होने के लिए 15,000 रुपए रिश्वत की माँग की थी। इसके इलावा, उसने तलाशी के दौरान शिकायतकर्ता के घर से ज़ब्त किया समान वापिस करने के बदले 20000 रुपए और माँगे हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के बाद विजीलैंस ब्यूरो पटियाला रेंज की टीम ने ए.एस.आई. जगतार सिंह को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 12000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया।
इस सम्बन्ध में दोषी के विरुद्ध विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की सम्बन्धित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।