सलमान खान जैसे हीरो के साथ काम करने वाले वरिंदर घुम्मन की कहानी रह गई अधूरी!

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Oct, 2025 09:33 PM

varinder ghuman who worked with a hero like salman khan

पंजाब के मशहूर बाडी बिल्डर व एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

पंजाब डैस्क : पंजाब के मशहूर बाडी बिल्डर व एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन का आज दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही जालंधर स्थित घर में मातम छा गया। उनकी मौत की खबर सुनते ही पंजाब के साथ-साथ पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई। वरिंदर सिंह घुम्मन ने न सिर्फ अपनी बाडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना नाम चमकाया बल्कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने सलमान खान जैसे हीरो के साथ-साथ कई अन्य बालीवुड कलाकारों के साथ काम किया और अपनी पहचान बनाई। वरिंदर सिंह घुमन, जिन्हें आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म "रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स" (2014) में देखा गया था, हिंदी सिनेमा में वह फिल्म "मरजावां" का हिस्सा भी रहे वहीं वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में भी नजर आए। 

एक पेशेवर बॉडीबिल्डर और पहलवान, वरिंदर ने 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीता था और मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में दूसरा स्थान भी हासिल किया था। उन्हें दुनिया का पहला शाकाहारी पेशेवर बॉडीबिल्डर माना जाता है। अभिनय और बॉडीबिल्डिंग के अलावा, वह एशिया में एक लोकप्रिय हॉलीवुड एक्शन हीरो के स्वास्थ्य उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर भी रह चुके हैं। घुम्मन जोकि गुरदासपुर में पले बढ़े हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई उन्होंने जालंधर से पूरी की। इस तरह से घुम्मन का जालंधर से भी गहरा नाता रहा है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!