5 hours ago
16 hours ago
18 hours ago
22 hours ago
23 hours ago
1 day ago
2 days ago
3 days ago
4 days ago
5 days ago
6 days ago
7 days ago
8 days ago
9 days ago
Wednesday
Main Menu
धर्म/कुंडली टीवी
नारी
Photos
Videos
हिमाचल प्रदेश
पंजाब
हरियाणा
उत्तर प्रदेश
Breaking
UK यूनिवर्सिटीज ने इंडियन स्टूडेंट्स की एडमिशन पर लगाया बैन, ट्रैवल एजेंटों का धंधा संकट में
Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Dec, 2019 11:57 AM
छात्रों के अवैध रूप से काम करने को लेकर UK की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों ने इंडियन स्टूडेंट्स को दाखिला देना बंद कर दिया है।
जालंधर(सुधीर): पढ़ाई के तौर पर यू.के. जाने के चाहवान छात्रों की लगातार भीड़ को देखते हुए और यू.के. में छात्रों के अवैध रूप से काम करने को लेकर यू.के. की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों ने एक बार फिर भारतीय छात्रों पर नकेल कसते हुए उन्हें दाखिला देना बंद कर दिया है। वहीं यू.के. सरकार द्वारा भारतीय छात्रों पर नकेल कसने व उन्हें दाखिला न देने के बाद पंजाब के ट्रैवल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, जिस कारण ट्रैवल कारोबारियों का धंधा भी चौपट होता दिख रहा है। यू.के. की यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों द्वारा दाखिला न देने को लेकर कई एजैंटों ने अब अगले इनटैक के लिए यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों से तालमेल करके दाखिले लेने के लिए ऐड़ी-चोटी के जोर लगा रहे हैं पर उनके हाथ निराशा ही लग रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले यू.के. सरकार ने एक बार फिर भारतीय छात्रों को राहत देते हुए वीजा नियमों में ढील दी थी, जिसमें अगर किसी छात्र के 12वीं में अंग्रेजी भाषा में 60 से 65 प्रतिशत अंक थे तो उन्हें आईलैट्स का पेपर देने की जरूरत नहीं थी। उक्त छात्रों को यू.के. की यूनिवर्सिटीज व कॉलेज 12वीं कक्षा के अंग्रेजी भाषा के अंक देख कर ही दाखिला दे देते थे। बस इसी बात का पंजाब के ट्रैवल एजैंटों ने खूब फायदा उठाया व कुछ समय के अंदर कई छात्रों को यू.के. की यूनिवर्सिटीज में दाखिला दिला कर अपनी जेबें गर्म कर डाली। Demo Pic धीरे-धीरे यू.के. में पहुंचे कई छात्र यूनिवर्सिटीज व कॉलेजों से गैर-हाजिर होकर वहां अवैध रूप से काम करने लग पड़े। जिस बात को लेकर कुछ समय पहले यू.के. की यूनिवर्सिटीज को इस बात का पता चला तो उन्होंने कई छात्रों को चेतावनी देने के साथ-साथ इमीग्रेशन विभाग को उनकी शिकायत करने की भी बात कह डाली थी। इसके साथ ही पंजाब के ट्रैवल एजैंटों को ई-मेल के जरिए भारतीय छात्रों पर नकेल कसने के साथ-साथ उन्हें दाखिला न देने की बात भी कह डाली थी। इसके बाद पंजाब के ट्रैवल एजैंटों के तोते उड़े हुए थे क्योंकि पंजाब में आम तौर पर अधिकतर छात्र आईलैट्स का पेपर देने से गुरेज करते हैं। पैसे के नशे में डूबे एजैंट, सब-एजैंटों को भी मिलती थी मोटी कमीशन वहीं यू.के. में एक साथ बढ़ता काम देखकर कई ट्रैवल कारोबारी तो पैसे के नशे में ही डूबे पड़े थे, जिसके चलते कई ट्रैवल कारोबारी एक इनटेक में सैंकड़ों छात्रों को भेजने के सुनहरी स्वप्न देखकर चंद दिनों में ही करोड़ों रुपए कमाने का स्वप्न देख रहे थे। इसके चलते पैसे की लालसा की खातिर कई ट्रैवल कारोबारियों ने छात्रों को ढूंढने के लिए अपने सब-एजैंट बनाने शुरू कर दिए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सब-एजैंट को भी छात्र के दस्तावेज लाने व दाखिला दिलवाने के नाम पर मोटी कमीशन मिलती थी। छात्रों की होगी इंटरव्यू, आईलैट्स टैस्ट पास करना भी होगा अनिवार्य दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यू.के. सरकार द्वारा वीजा नियमों में सख्ती करते हुए अब यू.के. जाने के चाहवान छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ आईलैट्स का पेपर पास करना भी अनिवार्य होगा। आईलैट्स में 6 बैंड लेने के बाद यू.के. जाने के चाहवान छात्र को आवेदन पत्र अप्लाई करने के बाद यू.के. दूतावास से फोन पर इंटरव्यू काल भी आ सकती है। इसमें छात्र की अंग्रेजी भाषा की क्वालिटी का भी आसानी से पता चल सकेगा। Demo Pic सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कई ट्रैवल कारोबारियों के चक्कर में फंस कर यू.के. का नंबर देखकर कई छात्र फोन नहीं उठाते तो उन्हें बाद में स्काईप इंटरव्यू देनी पड़ती है। अगर कोई छात्र स्काईप इंटरव्यू भी नहीं देने जाता तो यू.के. दूतावास द्वारा 320 (डी) के तहत उक्त छात्र का आवेदन पत्र रिफ्यूज कर दिया जाता है। अगर 320 (डी) के तहत किसी का आवेदन पत्र रिफ्यूज होता है तो उक्त छात्र की यूनिवर्सिटीज से फीस भी रिफंड नहीं आती। सैंकड़ों कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज के हुए थे लाइसैंस सस्पैंड कुछ साल पहले यू.के. सरकार ने भारतीय छात्रों को वीजा नियमों में ढील देते हुए वीजा नियम बिल्कुल आसान किए थे। जिस बात का फायदा पंजाब के ट्रैवल एजैंटों ने खूब उठाया व यू.के. प्राइवेट कॉलेजों के साथ सांठ-गांठ करके मोटी कमीशन खाने के चक्कर में पंजाब के सैंकड़ों छात्रों को यू.के. भेजा था। इसके बाद वहां के हालात ऐसे हो गए कि यू.के. पहुंचे छात्रों को खाने तक के लाले पड़ गए और कई छात्रों को गुरुघर का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद पढ़ाई की नीयत से वहां पहुंचे छात्र पढ़ाई नहीं बल्कि अवैध रूप से काम करने लगे। यू.के. सरकार को जब इस बात का पता चला कि पंजाब के कई ट्रैवल कारोबारियों ने यू.के. के प्राइवेट कॉलेजों के साथ मिलीभगत करके अपनी जेबें गर्म करने के लिए छात्रों को यू.के. भेज कर करोड़ों रुपए कमाए हैं और उक्त छात्र पढ़ने नहीं बल्कि यहां अवैध रूप से काम करने की नीयत से आए हैं तो यू.के. सरकार ने सख्ती करते हुए यू.के. के सैंकड़ों प्राइवेट कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज के लाइसैंस सस्पैंड कर दिए थे। इसके बाद पूरे पंजाब में ट्रैवल कारोबारियों में हड़कंप मच गया था। Demo Pic भारतीय छात्रों के प्राइवेट कॉलेजों में डूब गए थे करोड़ों रुपए यू.के. में प्राइवेट कॉलेजों व यूनिवर्सिटीज के लाइसैंस सस्पैंड होने के बाद वहां पढ़ाई करने गए सैंकड़ों भारतीय छात्रों के करोड़ों रुपए डूब गए थे जबकि छात्रों को यू.के. रहने के लिए वहां दोबारा मान्यता प्राप्त कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए दोबारा फीस जमा करवानी पड़ती थी। अमीर वर्ग के लोगों ने तो कई छात्रों की फीस जमा करवाई पर गरीब वर्ग के लोगों को इस बात का खमियाजा भुगतना पड़ा। अपनी जमीनें गिरवी रख कर या ब्याज पर रुपए उठा कर परिजनों ने विदेश भेजने के समय यही सोचा था कि पढ़ाई के साथ-साथ उनका बच्चा कमाई करके उनका कर्जा भी उतार देगा पर इसके उलटा कई छात्रों को वापस अपने देश लौटना पड़ा। इस कारण कई भारतीय छात्रों का प्राइवेट कॉलेजों में करोड़ों रुपए डूब गया था। कैसे रखें सावधानी आप यह जांच लें कि जिस कॉलेज में आप दाखिला ले रहे हैं क्या वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और पढ़ाई के साथ-साथ आपको वहां पार्ट टाइम काम करने की मंजूरी मिलती है या नहीं। इसके अलावा जिस एजैंट से आप अपना आवेदन पत्र अप्लाई करवा रहे हैं उक्त एजैंट सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है कि नहीं इसकी भी जांच करें तथा अपने कोर्स का सिलैक्शन भी पढ़ाई से रिलेटिड ही करें।
पंजाब में पैदा हो सकता है गंभीर संकट! आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर
संकट में कांग्रेस : पार्टी में 3 नेताओं के इस्तीफे पर भूपेश बाघेल का बयान, जानें क्या कहा
पंजाब के इन कर्मचारियों को लगेगा झटका, बड़ी तैयारी में सरकार
दोपहर से पंजाबियो के बजने लगे Phone, जारी हो गया Alert...
Punjab: शहर में लगेगा Powercut, ये इलाके रहेंगे प्रभावित
बेरोजगार ETT अध्यापक ने नहर में लगाई छलांग, फिर जो हुआ...
पंजाबवासी ध्यान से पढ़ लें ये खबर! लगी सख्त पाबंदियां, भूल कर भी न करें ये काम
Punjab: शहर के इस Road की तरफ जाने वाले सावधान, लगा लंबा जाम
पंजाब के इस जिले में लग गई सख्त पाबंदियां, नए आदेश हो गए जारी
Bank में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
USD $
02/07/2025 16:30 IST
CAD $
AUD $
EUR €
NZD $
AED د.إ
GBP £
Bitcoin
Ethereum
Tether
BNB
USD Coin
XRP
Terra
Solana
20.0
Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs
मेष राशि वालों आज का दिन आपके शुभ रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग है। लव लाइफ में प्रेम बढ़ेगा।
वृष राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। भाई-बहन के साथ रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी।
मिथुन राशि वालों आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापार करने वालों जातकों की आज काम के सिलसिले में नए लोगो से मुलाकात हो सकती
कर्क राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज कम मेहनत में ही अधिक लाभ हो सकता है।
सिंह राशि वालों आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। विवाह संबंधी बात चल रही है तो आज इस विषय पर बात आगे बढ़ सकती है।
कन्या राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। माता पिता के साथ चल रहा विवाद बातचीत से खत्म हो जाएगा।
तुला राशि वालों आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। सिंगल जातक आज किसी से अपने दिल की बात बोल सकते हैं।
वृश्चिक राशि वालों आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। आज व्यवहार पर ध्यान देने की ज़रूरत है। परिवार में कोई विवाद चल रहा है
धनु राशि वालों आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों की मेहनत सफल होगी।
मकर राशि वालों आज का दिन आपके अच्छा रहेगा। धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होने का मौका मिल सकता है।
कुंभ राशि वालों आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। सामाजिक कार्यो में रुचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
मीन राशि वालों आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातक आज काफी व्यस्त रहेंगे।
Be on the top of everything happening around the world.
Try Punjab Kesari E-Paper Premium Service.
फीडबैक दें
Thoughts
Jokes