Edited By Tania pathak,Updated: 02 Jan, 2021 12:39 PM

पंजाब के पठानकोट के आर्मी क्षेत्र में सुरंग मिलने से अफरा-तफरी मच गई।
पठानकोट (हरमन): नए साल के आगमन के चलते जहां सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जिला पठानकोट में एलर्ट जारी किया गया था वही अब जिला पठानकोट के गांव गुड़ाकलां में सुरंग मिलने से माहौल तनाव पूर्ण हो गया है। पंजाब के पठानकोट के आर्मी क्षेत्र में सुरंग मिलने से अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी अनुसार मादोपुर आर्मी कैंप के गुडा कलां इलाके में जब एक नौजवान सैर पर रहा था तो उसका पांव फिसल गया। जिसके बाद इस सुरंग का भेद खुला।

करीब 100 मीटर लंबी इस सुरंग में लोहे की रॉड भी बरामद की गई है। युवक के सूचना देने के बाद शाहपुर कंडी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच अभियान चला रही है।

सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकलती है इसलिए पुलिस प्रशासन मामले को लेकर सतर्क हो गया है। उधर ये भी बताया जा रहा है कि पुराने समय में इस क्षेत्र से एक अंडरग्राउंड नहर निकला करती थी। अंग्रेजों के जमाने की ये नहर बाद में बंद क रदी गई थी। लेकिन क्योकि यह सुरंग सैनिक क्षेत्र से होकर निकल रही है इसलिए मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। इस संबंध में और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।