Highway पर कपड़े उतार पहुंचे Transgender, जमकर निकाली पुलिस के खिलाफ भड़ास

Edited By Vatika,Updated: 26 Jun, 2021 01:12 PM

transgender protest on highway

अपनी मांगों को लेकर ट्रांसजैंडर्स की ओर से खरड़ बस स्टैंड के पास खरड़-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन किया गया,

खरड़(शशि/रणबीर): अपनी मांगों को लेकर ट्रांसजैंडर्स की ओर से खरड़ बस स्टैंड के पास खरड़-चंडीगढ़ हाईवे पर प्रदर्शन किया गया, जिस कारण वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई।  सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने नग्न प्रदर्शन करने पर 10 ट्रांसजैंडर्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

प्रदर्शन में शामिल ट्रांसजैंडर्स का कहना है कि पुलिस की ओर से उनकी गुरु पूजा महंत पर झूठा केस दर्ज किया गया है, जो गलत है। जानकारी के अनुसार ट्रांसजैंडर्स के दो गुटों में टकराव होने के कारण एक गुट ने यह प्रदर्शन किया है। एक गुट ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूसरे गुट के चेले रोजाना इलाके में लड़ाई-झगड़ा करते हैं और जब शिकायत करो तो स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।

प्रदर्शन के दौरान ट्रांसजैंडर्स की पुलिस कर्मचारियों के साथ नोकझोक भी हुई। सदर थाना इंस्पैक्टर अशोक कुमार ने बताया कि कई ट्रांसजैंडर्स को अमन-शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ट्रांसजैंडर्स के दो गुटों में अपने-अपने एरिया को लेकर झगड़ा चल रहा है। उनकी ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन एक गुट ने हाईवे पर प्रदर्शन किया, जिस कारण आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। 

Related Story

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!