Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2025 10:03 AM

कपड़ा व्यापारियों की विभिन्न एसोसिएशनों की एक महत्वपूर्ण बैठक
अमृतसर: अमृतसर के कपड़ा व्यापारियों की विभिन्न एसोसिएशनों की एक महत्वपूर्ण बैठक मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारी और व्यापारी नेता मौजूद रहे। इस मौके पर जोती भाटिया, प्रवीण महाजन, टाहली साहिब बाजार के प्रधान अजीत सिंह भाटिया, राजू प्रिया, कर्मो डिओड़ी चौक एसोसिएशन के प्रधान नरिंदर सिंह रतन, चेयरमैन गिन्नी भाटिया समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस बैठक के दौरान जहां कपड़ा व्यापार से जुड़े मुद्दों पर विचार सांझा किए गए, वहीं अमृतसर में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए 1 जुलाई से 3 जुलाई तक सभी कपड़ा मार्केट बंद रखने की घोषणा की।
इस मौके पर दुर्गा मार्केट के प्रधान विपिन महाजन, सोनू भाटिया, कश्मीरी पंडितां मार्केट के प्रधान शैंकी भाटिया, मुखविंदर सिंह, टाउन प्लाज़ा के प्रधान लक्की भाटिया, गुरु बाज़ार मार्केट के प्रधान विने कुमार, शास्त्री बाज़ार मार्केट के प्रधान जगदीश अरोड़ा, कैश धारा बाज़ार से सिमर भाटिया, राजा मार्केट के प्रधान सुरिंदर भाटिया के अलावा प्रताप बाज़ार के प्रधान लाटी कंदारी और अमनजीत भाटिया भी बैठक में शामिल हुए।