Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Sep, 2024 06:40 PM
मुकेरियां से 4 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राज मार्ग जालंधर-पठानकोट पर स्थित गांव मुसाहिबपुर के सामने बीती रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है।
मुकेरियां (पंडित) : मुकेरियां से 4 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राज मार्ग जालंधर-पठानकोट पर स्थित गांव मुसाहिबपुर के सामने बीती रात तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार 2 सगे भाइयों की मौत हो गई है।
इस संबंध में चौकी इंचार्ज भंगाला ए.एस.आई. रविंदर सिंह ने बताया कि गुरमीत लाल (53) पुत्र तरलोक चंद तथा उसका छोटा भाई रवि दास (50) गांव बधु पुर थाना मुकेरियां दोनों भंगाला के मंजपुर रोड पर बिल्डिंग की दुकान काफी लम्बे समय से करते थे। बीती रात करीब साढ़े 6 बजे के करीब दोनों भाई भंगाला से अपनी दुकान बंद कर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस आ रहे थे, जब वह उक्त घटना स्थल मुख्य मार्ग पर गांव मुसाहिबपुर के करीब पहुंचे तो मुकेरियां की ओर से आ रही तभी एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने उनके उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर गश्त कर रही पुलिस पार्टी मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज हेतु सिविल अस्पताल मुकेरियां लगाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और 2-2 बच्चे छोड़ गए हैं। पुलिस ने कार चालक मोहम्मद रफीक पुत्र फकरदीन पुत्र सूकरदीन निवासी कोलपुर थाना दसूहा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।