श्री फतेहगढ़ साहिब में Traffic Route हुआ जारी, इधर आने वाले लोग दे ध्यान...

Edited By Vatika,Updated: 26 Dec, 2024 09:45 AM

traffic route plan

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहीदी की याद में 25 से 27 दिसम्बर तक हो

फतेहगढ़ साहिब: सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहीदी की याद में 25 से 27 दिसम्बर तक हो रही शहादत सभा दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को मुख्य रखते हुए यातायात के परिवर्तनीय प्रबंध किए गए हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जा सके। यह जानकारी सांझी करते जिला पुलिस प्रमुख डा. रवजोत ग्रेवाल ने शहादत सभा के ट्रैफिक प्रबंधों सम्बन्धित बातचीत करते सांझी की। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि पटियाला, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना और लुधियाना जाने के लिए ट्रैफिक टी. प्वाइंट बडाली आला सिंह से बरास्ता हंसाली साहिब से नबीपुर से जी.टी. रोड, जबकि पटियाला, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना और लुधियाना जाने के लिए हैवी ट्रैफिक टी-प्वाइंट बडाली आला सिंह से बरास्ता बीबीपुर-ब्रास से राजिन्दरगढ़ से जी.टी. रोड होकर जा सकती है।

उन्होंने बताया कि पटियाला, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, मलेरकोटला, खन्ना और लुधियाना जाने के लिए हैवी ट्रैफिक टी. प्वाइंट भैरोंपुर बाई पास रोड बरास्ता मंडोफल से शमशेर नगर चौक से माधोपुर चौक और ओवर ब्रिज, गोल चौक से जी.टी. रोड होकर जाएं। जबकि पुराने ओवर ब्रिज से शमशेर नगर चौक से मंडोफल से टी. प्वाइंट भैरोंपुर, चंडीगढ़ जाने के लिए और भैरोंपुर से चुन्नी से गड़ांगा से मोरिंडा और रोपड़ जाने के लिए रूट बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि राजपुरा साइड को जाने वाली हैवी ट्रैफिक बस स्टैंड जखवाली से बरास्ता मूलेपुर, सराएं बनजारा होकर जाएं। मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना, मलेरकोटला और लुधियाना जाने के लिए टी. प्वाइंट नजदीक ऊषा माता मंदिर बाईपास रोड बस्सी पठाना बरास्ता जड़खेलां चौक से गांव फिरोजपुर से होकर जाएगा। टी- प्वाइंट नजदीक आई.टी.आई. बस्सी पठाना बरास्ता बस्सी पठाना से शहीदगढ़ से फतेहपुर अराइयां से रायपुर गुज्जरों से दुफेड़ा मौड़ से चंडीगढ़ जाने के लिए और बाईपास चौक भैरोंपुर से मंडोफल, शमशेर नगर चौक, ओवरब्रिज से जी.टी. रोड पटियाला, जी.टी. रोड सरहिंद, गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना, मलेरकोटला जाने के लिए प्रबंध किए गए हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि लुधियाना जाने के लिए चीमा गैस एजैंसी बस्सी पठाना से बरास्ता फिरोजपुर मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना, मलेरकोटला और लुधियाना जाने के लिए इस्तेमाल किया जाए।

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!