Edited By Vatika,Updated: 20 Feb, 2025 09:44 AM

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के
पंजाब डेस्क: पंजाब में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए परिवहन विभाग ने विशेष मुहिम शुरू की है। आर. टी. ए. गुरदासपुर दविंदर कुमार द्वारा विशेष बैंकिंग अभियान के दौरान आवाजाही नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आर.टी.ए. दविंदर कुमार ने बताया कि उनके द्वारा आज गुरदासपुर शहर में विशेष नाका लगाकर वाहन बालकों के कागजात बैंक किए गए। इस दौरान ओवरलोडेड वाहनों, गलत पार्किंग करने वाले और आवाजाही नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 वाहनों के चालान काटे गए हैं।
उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों का चलाना और अन्य आवाजाही नियमों का पालना न करना अक्सर हादसों का कारण बनता है, जिससे कई कीमती जानें चली जाती हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए हर वाहन चालक को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए। और साथ ही अपने वाहनों के सभी कागजात पूर रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यह चैकिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।