Edited By Vatika,Updated: 24 Nov, 2023 09:57 AM

पुलिस ने लुधियाना से आने वाले भारी और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है।
जालंधर: अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर दिए जा रहे धरने के चलते ट्रैफिक पुलिस ने लुधियाना से आने वाले भारी और हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्ट कर दिया है। ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल ने लोगों से अपील की है कि वे नए रस्तों का ही इस्तेमाल करें ताकि उन्हें ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े। ADCP चाहल ने कहा कि अमृतसर से लुधियाना जाने वाले भारी वाहन सुभानपुर से टांडा, होशियारपुर और फिर फगवाड़ा होते हुए लुधियाना की तरफ जाएगा।
पठानकोट से आने वाला भारी वाहन लुधियाना जाने के लिए दसूहा से मुड़कर होशियारपुर और फिर फगवाड़ा होते हुए लुधियाना की तरफ जाएगा। कपूरथला से लुधियाना जाने वाले भारी वाहनों को काला संघियां से नकोदर, नूरमहल होते हुए फिल्लौर से लुधियाना की तरफ जाना होगा। नकोदर से अमृतसर जाने वााले हैवी व्हीकल नकोदर से काला संघियां होते हुए कपूरथला पहुंचकर अमृतसर की तरफ जाएंगे। लुधियाना से अमृतसर जाने वाले हैवी व्हीकल फिल्लौर से नकोदर, कपूरथला से होते हुए अमृतसर की तरफ डॉयवर्ट किए गए है जबकि लुधियाना से जालंधर आने वाले हैवी व्हीकलों को फिल्लौर से नकोदर और फिर जालंधर में आना होगा।
ए.डी.सी.पी. चहल ने कहा कि अमृतसर से लुधियाना तक हल्के वाहन यातायात करतारपुर से किशनगढ़, अलावलपुर, आदमपुर और फिर मेहटियाना से लुधियाना तक जाएंगे। पठानकोट से लुधियाना जाने वाले हल्के वाहन फगवाड़ा से टांडा से होशियारपुर, मेहटियाना होते हुए लुधियाना की तरफ टर्न करेंगें। लुधियाना से पठानकोट और अमृतसर जाने वाले छोटे वाहन फगवाड़ा से होशियारपुर, टांडा और दसूहा होते हुए जाएंगे। लुधियाना से जालंधर आने वाले हल्के वाहनों का ट्रैफिक मैकडोनाल्ड कैंट से जी.एन.ए. चौक से दीप नगर और जालंधर से लुधियाना जाने वाले छोटे वाहन रामा मंडी चौक से कैंट और फिर दीप नगर से होते जी.एन.ए. चौक से एंट्री लेंगे।