Edited By Radhika Salwan,Updated: 09 Jun, 2024 12:13 PM
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुकेरियां- कमेटियों के जरिए 1 करोड़ 12 लाख की ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ मुकेरियां पुलिस ने धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पीड़ित रविंदर कतना पुत्र रोशन लाल निवासी मुकेरियां ने पुलिस को बताया कि पारस कुमार पुत्र सुरजीत सिंह नरगोत्रा और सुरजीत सिंह नरगोत्रा निवासी वार्ड नंबर 8, राजीव कॉलोनी तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर ने मार्च 2023 में उसे संपर्क किया कि उनके साथ कमेटियां (चिटफंड) डालनी चाहिए।
और वह उनके कहने पर कमेटियों में शामिल हो गया और उन्होंने उसके पूरे परिवार की 7-8 कमेटियां ले लीं, जिनकी रकम करीब 1 करोड़ 12 लाख रुपये है। जो उनके जीवन भर की कमाई थी। अप्रैल माह में उसकी एवं उसके रिश्तेदारों की अंतिम कमेटी (चिटफंड) की किस्त दी गई। जब उसने कमेटी लेने को कहा तो उन्होंने कमेटी देने से इंकार कर दिया, क्योंकि पारस कुमार कह रहा था कि उसे घाटा हो गया है और वह अब उसे पैसे नहीं दे सकता।
पीड़ित रविंदर कतना ने बताया कि 2 मई 2024 को जब वे लोग उनसे पैसे मांगने गए तो पारस कुमार ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया और गाली-गलौज करते हुए उन्हें ऑफिस से बाहर निकाल दिया। थाना प्रमुख प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच के बाद मुकेरियां पुलिस ने पारस कुमार नरगोत्रा पुत्र सुरजीत सिंह नरगोत्रा, सुरजीत सिंह नरगोत्रा पुत्र टोडर मल्ल वासियान वार्ड नंबर 8 राजीव कॉलोनी मुकेरियां जिला होशियारपुर के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।