Edited By Vatika,Updated: 22 Feb, 2023 04:28 PM

कांग्रेस के उम्मीदवार को 18003 वोट मिले थे।
बाघापुरानाः बाघापुराना विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद शादी के बंधन बंधने जा रहे है। उनकी आज राजवीर कौर से सगाई हुई, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, पंजाबी गायक अमृत मान, पंजाब ट्रेड विंग के अध्यक्ष रमन मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बाघापुराना से अमृतपाल सिंह सुखानंद को प्रत्याशी घोषित कर सबको चौंका दिया था। सुखानंद को 67143 वोट मिले दूसरे स्थान पर शिरोमणि अकाली दल के तीरथ सिंह को 33384 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार को 18003 वोट मिले थे।