Road Accident में पंजाब का ये जिला पहले नंबर पर, लोगों से की ये अपील

Edited By Vatika,Updated: 28 Sep, 2023 12:29 PM

this district of punjab ranks first in road accidents

अगस्त महीने में 17, जून में 14 और जुलाई में 13 महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई।

लुधियाना(सहगल): पंजाब में 108 एम्बुलेंस सेवाओं  ने पिछले तीन महीनों में सड़क दुर्घटनाओं और गर्भावस्था के मामलों में 23,097 से अधिक लोगों को तत्काल सहायता प्रदान की है। 

लुधियाना में सबसे ज्यादा 677 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद पटियाला में 568, मोहाली में 525, जालंधर में 488, अमृतसर में 375 और बठिंडा में 280 मामले सामने आए।108 एम्बुलेंस के प्रोजेक्ट हेड मनीष बत्रा ने बताया कि पंजाब में 108 एम्बुलेंस सेवाओं द्वारा कुल 16558 गर्भावस्था के मामलों को सेवाएं दी गई,  जिसमें लुधियाना में सबसे अधिक संख्या यानी 2136 मरीज़ थे, इसके बाद जालंधर में 1442 मरीज़, मोहाली में 1189 मरीज़, अमृतसर में 1181 , बठिंडा में 1076 मरीज़ और पटियाला में 985 मरीज़, 108 के कर्मचारियों द्वारा बचाए गए ।108 एम्बुलेंस ने पंजाब में पिछले तीन महीनों में 44 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय एम्बुलेंस में उनको सुरक्षित रूप से जन्म देने में सहायता की। अगस्त महीने में 17, जून में 14 और जुलाई में 13 महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई।  

एंबुलेंस को रास्ता देने की अपील
एंबुलेंस 108 के प्रोजेक्ट हेड मनीष बत्रा ने कहा कि  एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी से अनुरोध करता हू कि आपात स्थिति के दौरान लोगों को एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाना चाहिए, क्योंकि समय बचाने का मतलब जीवन को बचाना है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!