Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 10:50 PM

फाजिल्का में युवक को किडनैप कर मारपीट किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फाजिल्का में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ युवकों द्वारा किडनैप करने के बाद जमकर मारपीट की गई, जिसके बाद युवक के परिजनों ने थाने का घेराव किया है।
फाजिल्का : फाजिल्का में युवक को किडनैप कर मारपीट किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि फाजिल्का में एक युवक को चोरी के आरोप में कुछ युवकों द्वारा किडनैप करने के बाद जमकर मारपीट की गई, जिसके बाद युवक के परिजनों ने थाने का घेराव किया है। पीड़ित युवक के परिवार ने थाने का घेराव कर कहा कि उनके बेटे को बिना किसी वजह से मारपीट की गई है जिसके बाद उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए। घटना फाजिल्का के महुआना बोदला गांव की बताई जा रही है, जहां पर एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित के परिवार का कहना है कि 8 मार्च को उनके बेटे को कुछ युवकों का फोन आया और उसे बाहर मिलने को बुलाया गया, जिसके बाद वे उसे किडनैप कर मोटर वाले कमरे में ले गए तथा उसके साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने युवक पर मोटर चोरी करने के आरोप लगाए हैं, लेकिन पीड़ित युवक के परिवार का कहना है कि उनके बेटे ने ऐसा कोई काम नहीं किया और बिना वजह के उनके बेटे से मारपीट की गई है। जिसके बाद थाना अरनीवाला में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।