Edited By Urmila,Updated: 25 Jan, 2025 10:40 AM
टिब्बा इलाके में एक बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें एक बदमाश ने रंजिश निकालने के लिए घर में घुसकर महिला और उसके नाबालिग बेटे पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया।
लुधियाना : टिब्बा इलाके में एक बड़ी वारदात सामने आई है जिसमें एक बदमाश ने रंजिश निकालने के लिए घर में घुसकर महिला और उसके नाबालिग बेटे पर कैंची से जानलेवा हमला कर दिया। उनका शोर सुनकर परिवार आया तो आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। घायल मां डिंपल और उसके बेटे दानिश को सी.एम.सी. अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। आरोपी की भागते हुए की फुटेज सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। थाना टिब्बा की पुलिस ने इस मामले में आरोपी निरंजन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक वारदात न्यू गोपाल नगर की है। घायल डिम्पल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पति की इलाके में ही आटा चक्की है। आरोपी निरंजन उनकी चक्की पर काम करता था जिसे उसके पति ने चोरी करते हुए पकड़ लिया था और उसे 2 साल पहले नौकरी से निकाल दिया था। अब 2 साल बाद आरोपी इसी रंजिश का बदला लेने के लिए आया था।
घर पर उसके ससुर, वह और उसका बेटा था। आरोपी ने दोपहर को गेट खटखटाया और कहा कि दुकान से आया हूं, चार्जर लेकर जाना है। इसके बाद जैसे ही उसने गेट खोला तो आरोपी ने उस पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसका बेटा जब बचाव में आया तो उसने बेटे पर भी कैंची से हमला किया। उनका शोर सुनकर ससुर अशोक कुमार बाहर आए। उसे देखकर आरोपी निरंजन फरार हो गया। ससुर ने आसपास के लोग बुलाए और उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here