Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Jan, 2025 10:49 PM
थाना सदर रायकोट के अंतर्गत आती चौकी लोहटबद्दी की पुलिस द्वारा लापता हुए युवक का शव दोस्त के घर से मिलने पर मृतक की माता के बयानों पर 2 दोस्तों पर मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
लोहटबद्दी (भल्ला): थाना सदर रायकोट के अंतर्गत आती चौकी लोहटबद्दी की पुलिस द्वारा लापता हुए युवक का शव दोस्त के घर से मिलने पर मृतक की माता के बयानों पर 2 दोस्तों पर मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। लोहटबद्दी पुलिस चौकी इंचार्ज गुरसेवक सिंह के अनुसार मृतक इकबालजीत सिंह सुपुत्र निर्मल सिंह निवासी गांव लोहटबद्दी की माता हरमीत कौर ने पुलिस के पास दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उसका लड़का जो छोटा हाथी टैम्पो चलाता था, 21 जनवरी से लापता है, 22 जनवरी को जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई थी।
पुलिस ने इकबालजीत सिंह का टैम्पो गाव के पंचायत धर के नजदीक से बरामद कर लिया था। उसके दोनों दोस्तों ऊधम सिंह निवासी गांव बडूंदी और कुलविंदर सिंह निवासी गांव लोहटबद्दी जिसकी माता गुरप्रीत कौर पंचायत मैंबर है, के घर छानबीन की तो कुलविंदर सिंह के घर से इकबालजीत सिंह का शव बरामद हुआ। मृतक की माता हरमीत कौर ने मृतक के दोस्तों ऊधम सिंह और कुलविंदर सिंह पर आरोप लगाया कि इकबालजीत सिंह ने इनके साथ शराब पी थी और इन दोनों ने उसको शराब में कोई जहरीला पदार्थ दे दिया। पुलिस ने मृतक की माता हरमीत कौर की शिकायत ऊधम सिंह और कुलविंदर सिंह पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।