4 दिन पहले कनाडा गया था इकलौता बेटा, 5वें दिन आई खबर ने उड़ाए होश

Edited By Kamini,Updated: 20 Jul, 2024 03:08 PM

the only son who went to canada 4 days ago died

जोकि कपूरथला के गांव मंडेर बेट का रहने वाला था और करीब 4 दिन पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था,

कपूरथला : विदेशों में पंजाबी युवाओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला कनाडा से सामने आया है, जहां 33 साल के एक शख्स की ब्रेन अटैक से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जोकि कपूरथला के गांव मंडेर बेट का रहने वाला था और करीब 4 दिन पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था, 5वें दिन उसकी मौत की खबर मिली। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

PunjabKesari

रोती हुई मां चिल्ला-चिल्लाकर अपने बेटे से कह रही है कि मेरी दुनिया तो तुझमें ही बसती थी मेरे बेटे, अब मैं तुझे कहां पाऊंगी। कुछ भी नहीं मेरा साथ छोड़ गया है, बस मेरी दुनिया वीरान हो गई है। हम तो जीते जी मर गए। 12 तारीख को बेटे को बड़े ही चाव के साथ जालंधर से दिल्ली भेजा गया। आखिरी बार बेटे से 14 तारीख को बात हुई थी, जब उन्हें वहां नया सिम मिला था। लड़के के परिवार ने भरे मन से बताया कि जब परिवार वरिंदर सिंह के विदेश जाने की खुशी मना रहा था तो ऊपर से यह दुखद खबर पहुंच गई। परिवार ने पंजाब सरकार और सिख संगठनों से मृतक वरिंदर सिंह के शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!