Edited By Kamini,Updated: 20 Jul, 2024 03:08 PM
जोकि कपूरथला के गांव मंडेर बेट का रहने वाला था और करीब 4 दिन पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था,
कपूरथला : विदेशों में पंजाबी युवाओं की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला कनाडा से सामने आया है, जहां 33 साल के एक शख्स की ब्रेन अटैक से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जोकि कपूरथला के गांव मंडेर बेट का रहने वाला था और करीब 4 दिन पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था, 5वें दिन उसकी मौत की खबर मिली। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
रोती हुई मां चिल्ला-चिल्लाकर अपने बेटे से कह रही है कि मेरी दुनिया तो तुझमें ही बसती थी मेरे बेटे, अब मैं तुझे कहां पाऊंगी। कुछ भी नहीं मेरा साथ छोड़ गया है, बस मेरी दुनिया वीरान हो गई है। हम तो जीते जी मर गए। 12 तारीख को बेटे को बड़े ही चाव के साथ जालंधर से दिल्ली भेजा गया। आखिरी बार बेटे से 14 तारीख को बात हुई थी, जब उन्हें वहां नया सिम मिला था। लड़के के परिवार ने भरे मन से बताया कि जब परिवार वरिंदर सिंह के विदेश जाने की खुशी मना रहा था तो ऊपर से यह दुखद खबर पहुंच गई। परिवार ने पंजाब सरकार और सिख संगठनों से मृतक वरिंदर सिंह के शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here