शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Edited By Vatika,Updated: 21 Jan, 2023 08:34 AM

the national president of shiv sena hind received a bomb threat

अब फिर विदेशी नंबर 971558017705 और 1 (209) 822, 5616 से जान से मारने की धमकी दी गई।

खन्ना(कमल): शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा द्वारा खालिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करने और सनातन धर्म का प्रचार करने कारण पिछले काफी समय से लगातार खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

इसी कड़ी में अब फिर विदेशी नंबर 971558017705 और 1 (209) 822, 5616 से निशांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंधी निशांत शर्मा ने बताया कि उनको अलग-अलग विदेशी नंबरों से कुछ व्यक्तियों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। इन व्यक्तियों ने फोन पर बेखौफ होकर कहा कि हम तुझे सरेआम गोलियां मारेंगे। यदि तूने अपनी जान बचानी है तो जल्द से जल्द पंजाब छोड़ जा, नहीं तो तुझे तेरे सुरक्षा कर्मियों समेत बम से उड़ा देंगे।

इन फोन करने वाले व्यक्तियों ने वीडियो काल करके हैंड ग्रेनेड और ए.के. 47 भी दिखाई। खरड़ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।निशांत शर्मा ने कहा कि वह इन खालिस्तानियों और आतंकवादियों  की धमकियों से नहीं डरते। वह खालिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध आवाज बुलंद करते रहेंगे।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!