नाकाबंदी दौरान फार्च्यूनर सवार बैरीकेट तोड़ भागा, पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर...

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 05:28 PM

the fortuner rider broke the barricade and ran away

थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने बीते दिन फिरोजपुर की छावनी में पुलिस का नाका तौड़ने और कुलगड़ी में बैरीकेट तौड़कर पुलिस की गाड़ी में सवार कर्मचारियों को मारने की नियत से गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी को फॉरचूनर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है।

फिरोजपुर (परमजीत सोढी): थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने बीते दिन फिरोजपुर की छावनी में पुलिस का नाका तौड़ने और कुलगड़ी में बैरीकेट तौड़कर पुलिस की गाड़ी में सवार कर्मचारियों को मारने की नियत से गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी को फॉरचूनर गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। उक्त मामलें में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना घल्लखुर्द के सहायक इंस्पैक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह थाना प्रभारी थाना कुलगड़ी ने बताया कि 1 फॉरचूनर गाड़ी रंग सफेद, जिसके शीशे काले है, कैंट से नाका तोड़कर मोगा की तरफ आ रहा था और उसने कुलगड़ी से भी बैरीकेट तोड़ा और थाना घल्लखुर्द नजदीक सरकारी गाड़ी में पीछा कर रहे कर्मचारियों को मारने की नियत से अपनी फॉरचूनर से टककर मारी थी। मामलें की जांच कर रहे जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त फॉरचूनर गाड़ी सवार आरोपी अमनदीप सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह वासी मकान नंबर 110 गली नंबर 4 नजदीक गुरु घर बाबा राम लाल सिटी फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है और आरोपी पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!