Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Feb, 2025 12:24 AM
जिले से एक बहुत ही शर्मसार घटना सामने आ रही है। जहां एक युवक के पिता को जानलेवा हमले में गंभीर घायल कर दिया है।
फाजिल्का : जिले से एक बहुत ही शर्मसार घटना सामने आ रही है। जहां एक युवक के पिता को जानलेवा हमले में गंभीर घायल कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित इंद्रपाल ने बताया कि उसके बेटे के एक विवाहित महिला के साथ पिछले 4 साल से संबंध थे। जिसके बारे में महिला के पति को पता होने बाद भी उन्होंने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का कहना है कि वास्तव में विवाहित महिला ही उसके बेटे को बहला-फुसलाकर ले गई है।
पीड़ित ने बताया जब उक्त महिला और उसका बेटा दोनों फरार हो गए उसके बाद जब वह शराब के ठेके से लौट रहा था, तो रास्ते में उसे 2 लोगों ने उसे घेर लिया और तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इंद्रपाल का कहना है कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि उनका बेटा और उक्त महिला फरार हो गई है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है, और मामले की जांच करने की अपील की है।