आपको भी आते हैं ऐसे Phone या Messages तो जरा सावधान! खेला जा रहा गंदा खेल

Edited By Urmila,Updated: 03 Aug, 2025 02:13 PM

the dirty game of blackmailing is being played with people

मोबाइल फोन अब लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन चुके हैं, परंतु कुछ शातिर व्यक्ति व युवतियां मोबाइल फोन के जरिए गलत मैसेजिंग व न्यूड काल्स के जरिए लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करने का गंदा खेल खेल रहे है।

अमृतसर (जशन) : मोबाइल फोन अब लग्जरी नहीं, बल्कि जरूरत बन चुके हैं, परंतु कुछ शातिर व्यक्ति व युवतियां मोबाइल फोन के जरिए गलत मैसेजिंग व न्यूड काल्स के जरिए लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग करने का गंदा खेल खेल रहे है। लोगों को अब इस गंदे खेल से बचने की जरूरत है। ये सारा गंदा खेल व्हाट्सएप के जरिए घटित हो रहा है। अमृतसर में अब ऐसी कई शिकायतें थानों में आ रही है, जिसमें काफी लोग ब्लैकमेलिंग का शिकार होकर अब पुलिस की सहायता लेने की मांग कर रहे है।

बता दें कि इस गंदे धंधे में युवतियों के साथ-साथ कुछ लोगों ने ग्रुप बनाए हुए है, जो पहले व्हाट्सएप कॉल के जरिए पहले संपर्क में आती है और फिर लोगों के मैसेजों के चलते लोगों को उत्तेजित करके इससे व्हाट्सएप पर न्यूड कॉल्स करते हुए व्यक्ति का चेहरा उक्त न्यूड कॉल के दौरान बन रही वीडियो में लाने को कहा जाता है और अगर व्यक्ति अपना चेहरा उस वीडियो कॉल दौरान सामने वीडियो में लाता है, तो फिर उसके बाद खेल शुरू होता है गंदे धंधे यानि कि ब्लैकमेलिंग करने का।

इसके बाद उक्त व्यक्ति की निजता को सार्वजनिक करने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा बैंक अधिकारी या फिर किसी कंपनी के अधिकारी बनकर कोई लालच देकर या फिर किसी प्रकार का लोन या बिल पैडिंग होने जैसे गलत प्रकार के मैसजज भेजकर उनको फिर ठगते हैं। हालांकि इस सबंध में पुलिस प्रशासन काफी कार्य कर रहा है और साथ ही इस संबंध में कुछेक ग्रुपों का पदार्फाश भी किया है, परंतु ये सब नाकाफी ही है, क्योंकि जिस प्रकार से और जिस संख्या में ये मामले सामने आ रहे हैं, उतने मामलों के खुलासे नहीं किए जा रहे, इसलिए लोगों को ऐसे शातिर लोगों से बचने की जरूरत है और इस संबंधी जागरूकता भी काफी अहम साबित होती है।

न्यूड्स कॉल्स के मामले में जागरूकता के साथ काफी संभलकर रहने की जरूरत

न्यूड्स कॉल्स के मामले में तो जागरूकता के साथ काफी संभलकर रहने की जरूरत है। अगर कोई न्यूड कॉल्स की शिकार हो रहा है तो उसे तुरंत पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। इसके अलावा व्हाट्सएप व अन्य सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे आप ऐसी कॉल को इग्नोर कर सकें। इन सुविधाओं को लागू करके आप अपनी निजता और सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके प्रति लोगों को पूरा सावधानी रखने की जरूरत है। न्यूड कॉल्स के जरिए ब्लैकमेल करना बहुत गंभीर विषय है और इस मुद्दों को हल करने के कई उपाय हो सकते हैं, जैसे कि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए तथा इसके साथ ही सशक्त कानूनी धाराओं का पालन करने के साथ-साथ समाज में इस संदर्भ में बिना किसी हिचकाहट के जानकारी उपलब्ध करवाना।

न्यूड कॉल्स व गलत मैसेजिंग भेजना पूरी तरह से अवैध

अगर कानून की माने तो ऐसी न्यूड कॉल्स व गलत मैसेजिंग भेजना पूरी तरह से अवैध है। गलत प्रकार की फोटो, अश्लील फोटो भेजना भी अपराध की सूची में है। लोगों का कहना है जो भी इस तरह के कार्य में लिप्त पाए जाते हैं, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके प्रति पुलिस के साईबर सैल में भी सार्थक अधिकारियों की जरूरत है, जो ऐसे मामलों को आधुनित तरीके से ट्रेस करके मामलों का समाधान करे, ताकि लोग ऐसे शातिर लोगों के ग्रुपों के चंगुल में न आए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!