Edited By Vatika,Updated: 08 Jan, 2025 04:12 PM
पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब भांगड़ा
पटियाला: पंजाब में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जब भांगड़ा डाल रहे एक युवा लड़के की स्टेज पर अचानक मौत हो गई। फिलहाल मृतक की पहचान बब्बू के रूप में हुई है, जो राजपुरा का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक, उसके साथी कलाकारों ने बताया कि पटियाला के राजपुरा स्थित बेदी फार्म में शादी समारोह चल रहा था और बब्बू काफी देर से भांगड़ा पार्टी के साथ काम कर रहा था। अब भी वह स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देने आया थे लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई। साथी कलाकारों ने बताया कि उसे किसी भी तरह की बीमारी या अन्य कोई समस्या नहीं थी। इस घटना का करीब 20 सेकेंड का वीडियो सामने आया है, जिसमें भांगड़ा पार्टी के सदस्य स्टेज पर भंगड़ा डाल रहे थे। वे एक पंजाबी गाने पर डांस कर रहे थे, तभी अचानक भांगड़ा डाल रहा युवा लड़का बब्बू चक्कर खाकर गिर गया। उसके गिरते ही बाकी कलाकार नाचना बंद कर उसकी ओर दौड़ पड़े।
वे उसे संभालने की कोशिश करते हैं और मंच पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो जाते हैं। लोगों ने पानी छिड़क कर उसे जगाने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं उठा, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, हालांकि कोई मेडिकल रिपोर्ट सामने नहीं आई है।