Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2023 06:32 PM

ऑटो गैंग ने सरकारी स्कूल बुलारा के पास सुनसान जगह पर एक सवार को लूट का शिकार बना लिया और उसके पास से 10 हजार की नकदी सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े।
लुधियाना (ऋषि): ऑटो गैंग ने सरकारी स्कूल बुलारा के पास सुनसान जगह पर एक सवार को लूट का शिकार बना लिया और उसके पास से 10 हजार की नकदी सहित अन्य कीमती सामान ले उड़े। थाना सदर की पुलिस ने दोनों की पहचान कर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों फरार हैं और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच अधिकारी गुरचरणजीत सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी हरकृष्ण नगर, शिमलापुरी और शाह मोहम्मद निवासी प्रीत नगर शिमलापुरी के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार निवासी स्मार्ट कालोनी ने बताया कि गत 3 दिसम्बर रात 10.30 बजे आटो में सूआ रोड की तरफ जा रहा था। ऑटो में अपना हार्डवेयर का सामान, कटर मशीन के अलावा काफी सामान रखा हुआ था। जब सरकारी स्कूल बुलारा के पास पहुंचा तो उक्त आरोपियों ने मारपीट कर उक्त सामान व नकदी छीनकर फरार हो गए।