Edited By Tania pathak,Updated: 03 Jul, 2021 04:44 PM

पहले मामले में थाना वूमैन सैल की पुलिस ने सुवप्रीत कौर निवासी चेत सिंह नगर गिल रोड ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत में उसे शादी के 11 वर्ष तक उसके ऊपर घरेलू हिंसा के जों...
लुधियाना (वर्मा): पहले मामले में थाना वूमैन सैल की पुलिस ने सुवप्रीत कौर निवासी चेत सिंह नगर गिल रोड ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ लिखित शिकायत में उसे शादी के 11 वर्ष तक उसके ऊपर घरेलू हिंसा के जों आरोप लगाएं थें उसकी जांच करने पर ए.एस.आई. विपन कुमार ने सुवप्रीत कौर के पति जयप्रीत सिंह, ससुर परमजीत सिंह निवासी कैलाश नगर शेरपुर वाईपास के खिलाफ केस दर्ज किया है।
दूसरे मामले में कीरण वाला कौर निवासी जस्सियां रोड ने पुलिस के पास 4 सितंबर 2020 को लिखित शिकायत में अपने ससुराल वालों पर जो आरोप लगाएं थें उसकी जांच करने पर ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने पीड़िता के पति गगनदीप,ससुर विहारी लाल निवासी हजूरी बाग कालोनी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।
क्या है मामला
पहले मामले में
सुवप्रीत कौर ने अपनी शिकायत में बताया की उसकी शादी जयप्रीत के साथ 6 दिसंबर 2009 को हुई थी शादी के बाद मेरे ससुराल वाले मुझे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। मेरा पति मेरे साथ मारपीट करता था।ओर ना ही मुझे अपने मायके वालों से बातचीत व ना मिलने देता था। शादी के कुछ समय बाद मैंने बेटी को जन्म दिया। उसके बाद फिर मैंने बेटे को जन्म दिया तों मेरे ससुराल वाले मेरे ऊपर ओर जुल्म करने लगे। मैं अपने बच्चों की खातिर उनके हर ज़ुल्म को सहती रही। एक दिन उन्होंने मुझे मारपीट करके घर से निकाल दिया तों मेरे मायके वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तों उन्होंने वहां पर आपसी सहमति से मुझे अपने घर बापिस लें गए। कुछ समय बाद फिर उन्होंने मुझे बुरी तरह से मारपीट करके मुझे घायल कर दिया तों मैंने अपने मायके वालों को मारपीट की जानकारी दी तों मेरे पिता जी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तों मेरे पिता रात्रि 2 बजे पुलिस को लेकर मेरे ससुराल आए तों उन्होंने देखा की मेरी हालत बहुत गंभीर थी तों उन्होंने मुझे अस्पताल में दाखिल कराया ओर थाना वूमैन सैल की पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई
दूसरे मामले में
घर वालों के कहने पर अपनी पत्नी के साथ करता था मारपीट
2 वर्ष तक अपने ससुराल वालों के हर ज़ुल्म को सहती रही घरेलू हिंसा की शिकार कीरण वाला कौर ने पुलिस के पास अपने ससुराल वालों के उसे दहेज कम लाने के लिए उसे मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी गगनदीप सिंह के साथ 6 मई 2018 को हुई थी। शादी में मेरे मायके वालों ने अपनी हैसियत से ज्यादा स्त्री धन दिया था इस के बावजूद मेरा पति, ससुर,देवर, बूआ सास व विचोला मुझे दहेज कम लाने के लिए प्रताड़ित करते थे। मेरा पति नशा करके अपने घर बालों के कहने पर मेरे साथ मारपीट करता था।जब मैं विमार होती थी तों मेरे ससुराल वाले मेरा इलाज नही कराते थे और मुझे अपने मायके भेज देते थे तों वह मेरा इलाज कराते थे। पीड़िता ने बताया की उसका कोई भाई नही है जिस कारण मेरे ससुराल वाले मुझे अपने मायके से मोटरसाइकिल व घर के साथ लगते प्लाट को खरीद कर पति अपने नाम पर करने की मांग करता था जब मैंने अपने मायके से मोटरसाइकिल पर प्लाट खरीदने में असमर्थता जताई तों उन्होंने मुझे मारपीट करके घर से निकाल दिया।
जांच अधिकारी विपन कुमार, सुखदेव सिंह ने बताया की पीड़िता द्वारा दी गई शिकायतों की जांच करने पर जो इनके ससुराल वालों पर केस दर्ज किए हैं अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जाएगा और पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाया जाएगा।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here