Edited By Urmila,Updated: 18 Sep, 2024 05:30 PM
जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत ग्रेवाल के निर्देशानुसार बुरे तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोबिंदगढ़ मंडी में लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मंडी गोबिंदगढ़ (मग्गो): जिला पुलिस प्रमुख डॉ. रवजोत ग्रेवाल के निर्देशानुसार बुरे तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोबिंदगढ़ मंडी में लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके द्वारा वारदातों को अंजाम देने के लिए लोगों से चोरी की गई बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रमुख मंडी गोबिंदगढ़ अर्शदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त व चेकिंग के लिए बस स्टैंड तूरा पर मौजूद थी। जब पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि आरोपी राकेश कुमार, रेशम सिद्धू, मनोज सिंह और बुद्धू नाथ, निवासी मास्टर कॉलोनी, मंडी गोबिंदगढ़ और अर्जन सिंह, निवासी कच्चा शांति नगर, मंडी गोबिंदगढ़, जिन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ में डकैती की घटना को अंजाम देना है। जोकि इस समय गांव लाडपुर के पास किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इन आरोपियों को काबू करने वाली टीम में ए.एस.आई. करमजीत सिंह, एएसआई नाजेर सिंह, एएसआई बलजिंद सिंह, हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह, सिपाही सुखदीप सिंह, पीएचजी लखबीर सिंह, गुरमुख सिंह मौजूद रहे।
थाना प्रमुख अर्शदीप शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस लोगों की जान-माल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की कि वे बुरे तत्वों से बिल्कुल न घबराएं बल्कि पुलिस का सहयोग करें ताकि बुरे तत्वों पर काबू पाया जा सके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। श्री अर्शदीप ने कहा कि मंडी गोबिंदगढ़ पुलिस पूरी मेहनत से अपना कर्तव्य निभा रही है और शहर को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर लगातार काम किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here