Edited By Urmila,Updated: 06 Jan, 2025 06:12 PM
ज प्रात: अबोहर -फाजिल्का रोड पर गांव डंगरखेडा के निकट रेलवे ओवर ब्रिज पर धान की पराली से लदा एक टैक्टर एक्सेल टूटने के कारण दो हिस्सों मे बंट गया।
अबोहर (सुनील भारद्वाज): आज प्रात: अबोहर -फाजिल्का रोड पर गांव डंगरखेडा के निकट रेलवे ओवर ब्रिज पर धान की पराली से लदा एक टैक्टर एक्सेल टूटने के कारण दो हिस्सों मे बंट गया। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर का एक हिस्सा पुल से नीचे जा गिरा। यह मंजर देख लोग दहल गए। इस हादसे में चालक मामूली घायल हुआ जबकि उसका साथी बाल बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार बठिंडा निवासी चालक जस्सा सिंह व उसका साथी अमरीक सिंह दोनों ट्रैक्टर में गांव घल्लू से धान की पराली लादकर राजस्थान के लिए रवाना हुए। आज प्रात: वे गांव डंगरखेड़ा के निकट बने रेलवे ओवर ब्रिज से नीचे उतरने लगे तो उनके ट्रैक्टर का एकसेल टूट गया और ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। एक हिस्सा पुल पर गिरा तो एक हिस्सा पुल की रेलिंग से काफी ऊंचाई से नीचे जा गिरा। इस हादसे में जस्सा सिंह को मामूली चोटें आई और बडा हादसा टल गया।
सूचना मिलने पर एसएसएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुचाते हुए सड़क के बीच खड़ी धान की पराली को साईड करवाया ताकि उसके कारण कोई और हादसा ना हो वहीं सडक पर बिखरे ट्रैक्टर के डीजल पर भी मिट्टी डलवाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here