इस इलाके में लगी भयानक आग, मच गई अफरा-तफरी

Edited By Radhika Salwan,Updated: 20 May, 2024 07:40 PM

terrible fire broke out in this area created chaos

सुल्तानपुर लोधी से जंगल में भीषण आग लगने की सूचना मिली है।

सुल्तानपुर लोधी- सुल्तानपुर लोधी से जंगल में भीषण आग लगने की सूचना मिली है, जहां साथ लगते गांव जैनपुर के जंगलों में लगी आग ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया है कि आग गांव के चार कोनों तक फैल गई है। आग ने जंगल को घेर लिया है।

बता दें कि आग के कारण जंगल में हजारों जानवरों के मारे जाने की आशंका है। जंगल का कुल क्षेत्रफल लगभग 500 एकड़ बताया जा रहा है और आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। जब अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की केवल एक गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसके द्वारा आग पर काबू पाने की असफल कोशिश की गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद प्रशासन का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही दमकल की दूसरी गाड़ियां बुलाई गईं।

फिलहाल स्थानीय निवासियों और राहगीरों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग की वजह से साथ लगते कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी रोड पर राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह धीरे-धीरे आसपास के गांवों को भी अपनी चपेट में ले लेगी।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!