Edited By Radhika Salwan,Updated: 13 Jun, 2024 07:29 PM
जहां पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी में रहने को मजबूर थे और तापमान दिन-ब-दिन 40 से 45 डिग्री तक पहुंच रहा था, वहीं मौसम के बदलने से लोगों को राहत मिली है।
दीनानगर, (हरजिंदर सिंह गोराया) - जहां पिछले कई दिनों से लोग भीषण गर्मी में रहने को मजबूर थे और तापमान दिन-ब-दिन 40 से 45 डिग्री तक पहुंच रहा था। इसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आज अचानक देर शाम ठंडी हवाएं चलने और हल्की बारिश होने से जहां भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं ठंडी हवाएं चलने से लोगों ने राहत की सांस भी ली।
बात की जाए तो इस हल्की बारिश से धान की खेती समेत जानवरों के चारे को भी काफी हद तक राहत मिली है, क्योंकि तापमान इतना बढ़ रहा था, जिससे फसलों पर भी बुरा असर पड़ना शुरू हो गया था, लेकिन हल्की बारिश के कारण कुछ हद तक राहत महसूस हुई है।