Edited By Kamini,Updated: 03 Feb, 2025 09:32 PM
लुधियाना में अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
लुधियाना : लुधियाना में अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। नगर निगम कमिश्नर आदित्य ढेचलवाल और सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने आज सोमवार को नगर निगम जोन डी कार्यालय में विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें प्रॉपर्टी मालिकों से प्रॉपर्टी टेक्स कर की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को फील्ड में जाकर स्ट्रीट वेंडरों से मार्केट फीस और नगर निगम की किराये की प्रॉपर्टी से किराया वसूलने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार, बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों को बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर परमदीप सिंह, संयुक्त कमिश्नर अंकुर महेंद्रू, संयुक्त कमिश्नर अभिषेक शर्मा, सहायक कमिश्नर गुरपाल सिंह, एमटीपी विजय कुमार, जोनल अधीक्षक डीडीएफ नमन भाटिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम कमिश्नर ढेचलवाल और सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर ने जोनल कमिश्नरों सहित अधिकारियों को क्षेत्रवासियों से बकाया राशि वसूलने के लिए फील्ड में जाने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी कर संग्रह लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रॉपर्टी मालिकों से ट्रेड लाइसेंस फीस वसूलने के लिए देचलवाल और पाराशर ने संबंधित अधिकारियों को शहरवासियों की सुविधा के लिए शहर में कैंप लगाने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि यदि निवासी नगर निगम में अपना बकाया जमा कराने में विफल रहते हैं तो उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here