एस.एस.पी. मनदीप सिद्धू आते ही हुए एक्टिव

Edited By Des raj,Updated: 13 Jul, 2018 10:30 PM

ssp sandeep sidhu active when arrives

एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने दोपहर को चार्ज लेने के बाद गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में नतमस्तक हुए और उसके बाद अचानक से एक्टिव हो गए। शाम को ही सारे थानों के थाना मुखियों को पुलिस लाईन में मीटिंग के लिए बुला लिया।

पटियाला (बलजिन्द्र) : एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने दोपहर को चार्ज लेने के बाद गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में नतमस्तक हुए और उसके बाद अचानक से एक्टिव हो गए। शाम को ही सारे थानों के थाना मुखियों को पुलिस लाईन में मीटिंग के लिए बुला लिया। जहां अपनी पूरी योजना थाना मुखियों और दूसरे अधिकारियों के साथ शेयर करने के बाद साफ कर दिया कि पुलिस में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। 

इतना ही नहीं खास तौर पर नशा तस्करों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और समूचे थाना मुखियों को साफ कर दिया कि वह अपने इलाके की नशा करने वालों की लिस्टें बनाने और जो व्यक्ति अपना इलाज खुद नहीं कर सकते उनका इलाज करवाने और नशा करने वालों से सूचना के आधार पर नशा समगलिंग करने वालों तक पहुंचा जाएगा। 

मनदीप सिंह सिद्धू पटियाला में बतौर एस.पी. सिटी भी रह चुके हैं और उन्हें पटियाला बारे अच्छी खाासी जानकारी है। वह एस.पी. सिटी के अलावा आई.आर.बी. में कमांडेंट रहने के अलावा उनकी रिहाइश भी पटियाला की ही है। इसलिए उन्हें धरपकड़ करने में अधिक समय नहीं लगेगा।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!