Punjab  : PGI जाने वाले मरीजों के लिए खास खबर, लोगों को मिलेगी यह बड़ी राहत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Mar, 2025 06:10 PM

special news for patients going to pgi

चंडीगढ़ PGI जाने वाले  मरीजों के लिए बेहद खास  खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की लिखावट को पढ़ने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते चंडीगढ़ PGI एक नया फार्मूला लाने जा रहा है, जिसके तहत मरीजों को दवाइयों व मैडीकल हिस्ट्री बारे...

पंजाब डैस्क  :  चंडीगढ़ PGI जाने वाले  मरीजों के लिए बेहद खास  खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की लिखावट को पढ़ने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते चंडीगढ़ PGI एक नया फार्मूला लाने जा रहा है, जिसके तहत मरीजों को दवाइयों व मैडीकल हिस्ट्री बारे जानकारी हासिल करने में बड़ी राहत मिलेगी। 

दरअसल  हाईकोर्ट ने  पी.जी.आई. को  निर्देश  दिए गए हैं कि  मरीजों  और उनके परिजनों   को  डाक्टर की लिखी दवाओं और मैडीकल  हिस्ट्री को समझने का पूरा अधिकार है। आज के  तकनीकी युग में यह  जरूरी  हो गया है। कोर्ट ने कहा  है कि किसी भी  व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य और  इलाज की  जानकारी होना  उसके मौलिक अधिकार में आता है। जिस संबंध में  18 मार्च को कोर्ट  में  सुनवाई होने  जा रही है। वहीं जानकरी  मिली है कि डॉक्टरों की लिखावट को पढ़ने योग्य बनाने के लिए चंडीगढ़ PGIMER प्रशासन जल्द ही अपनी फैकल्टी और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक करेगा। मामले की सुनवाई दौरान  PGIMER ने एक हफ्ते का समय मांगा है, जिसके बाद प्रशासन द्वारा  एक ठोस फार्मूला तैयार किया जाएगा। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!