आज बड़ी मुश्किल में पंजाबी! इस काम के लिए निकल रहे हैं घर से तो...

Edited By Vatika,Updated: 03 Mar, 2025 12:25 PM

sub registrar offic close

कामकाज ठप्प रहेगा जिसके चलते आम जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी।

 लुधियाना: लुधियाना के वेस्ट तहसील में फर्जी शख्स को खड़ा कर हुई रजिस्ट्री के मामले में विजिलैंस द्वारा तहसीलदार जगसीर सिंह और आरसी गोपाल कृष्ण खिलाफ दर्ज मामले के बाद भड़की पंजाब रैवन्यू ऑफिसर यूनियन द्वारा सामूहिक छूटी लेकर की हड़ताल पर जाने की घोषणा के चलते सोमवार को राज्य भर में सबरजिस्ट्रार दफ्तरों सहित तहसीलों का कामकाज ठप्प रहेगा जिसके चलते आम जनता को परेशानी उठानी पड़ेगी।

गांव नूरपुर में पड़ी एन.आर.आई. दीप सिंह की जगह फर्जी शख्स को खड़ा कर पेश की गई रजिस्ट्री के मामले में विजिलेंस द्वारा की जांच के उपरांत वेस्ट तहसील में तैनात तहसीलदार जगसीर सिंह और आरसी गोपाल कृष्ण सहित अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद विजिलैंस टीम द्वारा तहसीलदार के घर पर भी छापेमारी की गई थी हालाकि इस मामले में विजिलेंस अभी तक एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर पाई है। और बाकि नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है , इस कारवाई के खिलाफ एकजुट हुई पंजाब रैवन्यू ऑफिसर यूनियन जी की डी.आर.ओ. , तहसीलदार और नायब तहसीलदार पद्द के अधिकारियो पर गठित यूनियन है द्वारा विजिलेंस कारवाई के खिलाफ राज्य भर में सामूहिक छूटी पर जाने के एलान किया गया है।

पहले यूनियन के प्रधान सुखचरण सिंह चन्नी खिलाफ फिर मानसा में तहसील का रिकॉर्ड कब्जे में लेकर और अब तहसीलदार जगसीर सिंह खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसमे हुई फर्जी रजिस्ट्री में वो खुद शिकायतकर्ता है , विजिलेंस की कारवाई से क्षुब्ध यूनियन की तरफ से ना सिर्फ एकसाथ छुट्टी लेकर हड़ताल की घोषणा की गई है अपितु रजिस्ट्रेशन के कामकाज को भी छोड़ने का फैसला लिया गया है। उधर रैवन्यू ऑफिसर यूनियन द्वारा की हड़ताल का समर्थन करने वाली डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की तरफ से अब साफ किया गया है की वो विजिलेंस कारवाई की कड़ी निंदा करते है वही अधिकारियो के फैसले का भी समर्थन करते है लेकिन सोमवार को डीसी दफ्तर का स्टाफ रूटीन में अपना काम करेगा , हालाकि डी.सी. दफ्तर की यूनियन ने सोमवार को काम करने का फैसला लिया है फिर भी सबरजिस्ट्रार दफ्तरों में रजिस्ट्रेशन का कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहेगा क्योकि अधिकारी तहसीलों में छुट्टी पर रहेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!