HIV मरीजों के इलाज को लेकर अहम खबर, जल्द मिलने जा रहे खास सुविधा

Edited By Vatika,Updated: 20 Feb, 2025 11:32 AM

important news regarding treatment of hiv patients

एच.आई.वी. का डायग्नीक जितना जल्दी होगा

चंडीगढ़: एच.आई.वी. का डायग्नीक जितना जल्दी होगा। बीमारी को सही में मैनेज करना उत्तना आसान हो जाता है। एडवांस टैक्नोलॉजी दवाइयों ने अब इसकी रोकथाम पहले से बेहतर कर दी है, लेकिन इन मरीजों की दूसरी बीमारियां होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। स्किन रैश वायरल लोड कम होना या दूसरी तरह की एलर्जी जल्दी हो जाती है, ऐसे में इलाज की दवाइयों की फिर से बदला जाता है।

ऐसी एमरजैंसी में मरीज की बार-बार अस्पताल आना पड़ता है। सबसे बड़ी दिक्कत मरीज को तब आती है, जब मरीज दूसरे शहर में रहता है। मरीजों की सुहुलियत को देखते हुए पी.जी.आई. एच. आई.वी. मरीजों के लिए एक हैल्पलाइन शुरू करने जा रहा है। यह एक आधिकारिक नंबर होगा, जोकि सिर्फ पी.जी.आई. में इलाज ले रहे रजिस्टर्ड एच.आई वी. मरीजों के लिए होगा। पी.जी.आई जल्द ही इसे लांच करने वाला है। पी.जी.आई. सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस प्रोग्राम के डायरेक्टर डॉ अमन शर्मा की मानें तो अभी तक डॉक्टर व्यक्तिगत तौर पर मरीजों से संपर्क में रहते थे लेकिन हैल्प लाइन शुरू होने से एक सही चैनल बन सकेगा।

कई बार मरीज दवाइयां, रिपोर्ट दिखाने हमारे पास आते हैं। कुछ दवाएं उन्हें रिएक्शन कर जाती हैं, ऐसे में उन्हें दोबारा अस्पताल आना पड़ता है, इसकी मदद से मरीजों का वक्त बचेगा। वह अपनी रिपोर्ट फोन के जरिए हमारे पास भेज सकेंगे। अगर किसी मरीज की कोई एमरजेंसी हैं तो उसे इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एमरजेंसी कंसल्टेंशन उसे मिल सकेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!