Edited By Kamini,Updated: 10 Feb, 2025 12:52 PM
![big change regarding pardon of prisoners in punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/10_12_323273505jail-ll.jpg)
पंजाब में आरोपियों की सजा माफी को लेकर अहम खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में आरोपियों की सजा माफी को लेकर अहम खबर सामने आई है। राज्यपाल ने पंजाब सरकार को दोषियों की सजा माफ के मामले कैबिनेट के माध्यम से भेजने के बजाय सीधे मुख्यमंत्री के माध्यम से भेजने को कहा है। जेल में बंद कैदियों को राहत या माफी देने के संबंध में पूर्व राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित द्वारा लिए गए फैसले को वर्तमान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पलट दिया है।
कैदियों की माफी से संबंधित फाइलें गणतंत्र दिवस से पहले पास होनी थीं, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सभी मंत्रियों के दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण ये फाइलें पास नहीं हो सकीं। अब राज्यपाल ने इस बात को मंजूरी दे दी है कि ऐसे मामलों को कैबिनेट में लाए बिना सीधे उनके पास भेजा जा सकता है। अब कैदियों की सजा में राहत के मामलों के निपटारे में देरी नहीं होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here