निहंगों की तरफ से अगवा किए सोनू-ज्योति के मामले में नया मोड़, Live-in Relationship सहित हुए बड़े खुलासे

Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2023 12:29 PM

sonu jyoti kidnapping case

आरोपी तनवीर कुमार ने बटाला पुलिस को औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत भी दी है जिसकी जांच डी.एस.पी. बटाला द्वारा की जा रही है।

फगवाड़ा(जलोटा): सोनू व ज्योति किडनैपिंग मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करके उनके हवाले से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार व आई-20 कार बरामद की है।

PunjabKesari

पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते एस.पी. गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पुलिस ने किडनैपिंग मामले में तनवीर कुमार उर्फ तनु निवासी मालिया खुर्द थाना कादियां, गगनदीप सिंह उर्फ गगन निवासी मान नगर थाना सिविल लाइन बटाला, ललित कुमार निवासी मोहल्ला अशोक गली दीनानगर, दलजीत सिंह निवासी सनसिटी एन्क्लेव बटाला और शमशेर सिंह निवासी कोटला भान थाना सिविल लाइन जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में शामिल करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों की पुलिस गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है। पुलिस इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है और आशा है कि इनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आरोपी अपहरणकर्त्ताओं के हवाले से वारदात के समय प्रयोग किए गए हथियार और आई-20 कार भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि अभी तक हुई पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अपहरण का शिकार बने सोनू का तनवीर कुमार, ललित कुमार और एक अन्य व्यक्ति के साथ लाखों रुपए के आपसी लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोपी तनवीर कुमार ने बटाला पुलिस को औपचारिक तौर पर अपनी शिकायत भी दी है जिसकी जांच डी.एस.पी. बटाला द्वारा की जा रही है।

PunjabKesari

ज्योति सोनू की धर्मपत्नी नहीं है, लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं दोनों
एसपी गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि अपहरण का शिकार बने सोनू और ज्योति परस्पर पति-पत्नी नहीं है। उन्होंने कहा कि सोनू की शादी अन्य महिला से हुई है और शादी उपरांत उसके 2 बच्चे हैं। सोनू और ज्योति अपने परिवारों को छोड़कर फगवाड़ा में एक साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहे हैं। सोनू की ज्योति के साथ मुलाकात बटाला के होली अस्पताल में हुई थी, जिसके बाद वह इसके बेहद करीब आई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस सोनू और ज्योति के आपसी रिश्ते और सोनू की धर्मपत्नी के इस मामले में किसी भी तरह से शामिल होने की भी हर पहलू से जांच कर रही है।
PunjabKesari
सोनू ने की है बी.ए.एम.एस. की पढ़ाई
एस.पी. श्री गिल ने बताया कि सोनू ने बी.ए.एम.एस. की पढ़ाई की है और इससे पहले वह बटाला के होली अस्पताल और जालंधर के एक प्राइवेट अस्पताल में मैडीकल अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहा है। उन्होंने कहा कि सोनू ने फगवाड़ा में गुलजार सिंह से कोठी किराए पर ली हुई है जहां पर उसके साथ उसकी महिला दोस्त ज्योति रह रही है। सोनू ने अपनी सुरक्षा के लिए निजी तौर पर बाऊंसर भी रखे हुए हैं।

आरोपी असली निहंग सिंह ही हैं : एस.पी.
एस.पी. श्री गिल ने कहा कि अभी तक चली जांच में यह पता चला है कि ज्योति और सोनू का अपहरण करने में शामिल अपहरणकर्त्ता वास्तव में निहंग सिंह ही हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह मामला फिरौती को लेकर अंजाम दिया गया है? अथवा इस प्रकरण में निहंग सिंहों की क्या भूमिका है? एस.पी. श्री गिल ने कहा कि पुलिस इन सभी तथ्यों संबंधी बारीकी से जांच कर रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!