Edited By Vatika,Updated: 09 Feb, 2023 12:37 PM

डॉक्टरों ने उसकी जीभ पर 35 और जबड़े पर 4 टांगे लगाए है।
पंजाब डेस्कः पंजाब में चाइना डोर की पाबंदी के बावजूद चाइना डोर बेचने व पतंग उड़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। चाइना डोर की चपेट में आने से कई लोग गंभीर घायल हो रहे हैं और कईयों की जानें जा रही हैं।
इसी के चलते अब सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी लवप्रीत कौर चाइना डोर की चपेट में आ गई, जिससे उसका जबड़ा , जीभ कट गया। लवप्रीत के पिता ने बताया कि वह लुधियाना में 10 दिन खेल कर 1 फरवरी को घर आ रही थी। इसी बीच जब वह बस से उतरी तो उसका भाई उसे स्कूटी पर लेने आया। रास्ते में चाइना डोर लवप्रीत के चेहरे से टकरा गाई, जो जीभ और उसके जबड़े को काट गई। डॉक्टरों ने उसकी जीभ पर 35 और जबड़े पर 4 टांगे लगाए है।