सिख लड़की का जबरन करवाया धर्म परिवर्तन, लंगर हाल में ऐसे खुला राज

Edited By Vatika,Updated: 09 Sep, 2022 01:27 PM

sikh girl was forcibly converted

हालात को देखते हुए डी.एस.पी. राजेंद्र सिंह मिन्हास मौके पर पहुंचे तथा सरबत दा भला ट्रस्ट एवं निहंग संगठनों के साथ बातचीत की।

जुगियाल (स्माइल): शाहपुरकंडी के साथ लगते गांव जेनी ऊपरली में एक 14 वर्षीय सिख बच्ची का ईसाई मिशनरी द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। जिसके चलते आज सरबत दा भला ट्रस्ट जेनी ऊपरली के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह की देखरेख में कई निहंग संगठनों के नेता भी इसके विरोध में शाहपुरकंडी थाने में जमा हो गए। हालात को देखते हुए डी.एस.पी. राजेंद्र सिंह मिन्हास मौके पर पहुंचे तथा सरबत दा भला ट्रस्ट एवं निहंग संगठनों के साथ बातचीत की।

इस मौके पर बच्ची की माता परमजीत कौर की शिकायत पर आरोपी रानी ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में डी.एस.पी. रजिंद्र सिंह मिन्हास ने बताया कि शाहपुरकंडी थाने में परमजीत कौर ने शिकायत दी है कि उसकी 14 वर्षीय बेटी अमरजीत कौर जो 10वीं कक्षा में पढ़ती है व उसने अमृत धारण किया हुआ है तथा उसकी एक रिश्तेदार रानी उसे बहला-फुसलाकर चर्च में ले जाती थी और उस पर दबाव बनाकर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया।  

इस बात का उस समय पता चला जब एक दिन वह अपने माता-पिता के साथ गुरुद्वारा साहिब गई और उसने वहां लंगर खाने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं डी.एस.पी. राजेंद्र मिन्हास ने बताया कि परमजीत की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला रानी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर जत्थेदार धन गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी पठानकोट के निहंग सिमरनजीत सिंह, जत्थेदार अर्जुन सिंह, सूरज सिंह, हरजिंदर सिंह, हरजोत सिंह, मनिंदर सिंह, अर्जुन सिंह, उदय ठाकुर, बल्ली काहलों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!