Edited By Vatika,Updated: 19 May, 2021 05:24 PM

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला है।
चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर कैप्टन सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। सिद्धू ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे और बेअदबी के मामलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके अलावा बिजली खरीद समझौते पर कोई व्हाइट पेपर जारी नहीं किया गया। माफिया राज पर कोई लगाम नहीं कसी गई और कैप्टन सरकार सिर्फ़ बादलों और मजीठिया को बचाने के लिए अपने साथियों पर कार्रवाई कर रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ इशारा करते सिद्धू ने कहा की लाल बत्ती वाली गाड़ियों में नशा जाता रहा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यहां तक कि नशा तस्करों को मजीठिया ने पूरी शह दी। उन्होंने नशे संबंधित मजीठिया के खिलाफ सबूत पेश करते मांग की कि बिक्रम मजीठिया को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए। सिद्धू ने कहा कि ये पंजाब की आन-बान-शान का मुद्दा है। चुनावों का नहीं, बल्कि चुनावों से आने वाली पीढ़ी का मुद्दा है। इसलिए बिक्रम मजीठिया पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए।