Edited By Vatika,Updated: 06 Jan, 2023 01:24 PM

बब्बू मान अपने सुरक्षा कर्मियों और वकीलों को लेकर मानसा पहुंचे थे।
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक बब्बू मान गत दिवस मानसा पुलिस स्टेशन पहुंचे। दरअसल, यहां बब्बू मान को सी.आई.ए. दफ्तर में बुलाया गया, जहां उससे मूसेवाला हत्या मामले में पूछताछ की गई। इस दौरान उनके साथ सुरक्षा कर्मी और वकील भी मौजूद थे।
बता दें कि पिछले दिनों खबरे आ रही थी अधिकारी मामले की जांच कर रहे है। उनकी तरफ से विक्की मिडूखेड़ा के भाई अजय पाल मिड्डूखेड़ा के साथ फोन पर बातचीत हुई पर वह उसे पूछताछ सैशन के लिए दोबारा बुलाएंगे। जांच में अजय पाल ही नहीं बल्कि गायक मनकीरत औलख गुरु रंधावा और बब्बू मान से भी पूछताछ की जाएगी। इससे पहले कहा जा चुका है कि सिद्धू के पिता बलकौर सिंह हत्या केस संबंधित पुलिस अधिकारियों को लिखती नाम भी दे चुके है पर उन नामों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इससे पहले अफसाना खान, दिलप्रीत ढिल्लो और जैनी जोहल जैसे गायकों से भी पूछताछ हो चुकी है।