पंजाब में Shan E Punjab ट्रेन चलने को लेकर आई अहम खबर, अब जारी हुए ये आदेश

Edited By Vatika,Updated: 08 Jun, 2024 09:08 AM

shan e punjab train schedule

दर्जनों ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

जालंधर: रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द करने, देरी से चलाने संबंधी गत रोज जारी किए गए शैड्यूल को आज वापस ले लिया गया गया है। इसके चलते सभी ट्रेनों का पहले की तरह परिचालन होगा। छुट्टियों के समय में ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़नी थी, लेकिन रेलवे द्वारा शैड्यूल वापस लेने के कारण यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

गत रोज जारी किए गए शैड्यूल के मुताबिक रेलवे द्वारा 22 जून तक के लिए विभिन्न ट्रेनों के रूट डायर्वट किए गए थे। वहीं, ट्रेन संख्या 12497- 12498 (शान-ए-पंजाब) का जालंधर-अमृतसर तक का परिचालन 9 दिनों के लिए रद्द किया गया था। इसके साथ-साथ कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का देरी से परिचालन होना था, जोकि दिक्कतों का कारण बनने वाला था। वहीं, विभिन्न कारणों के चलते ट्रेनोंके देरी से पहुंचने का सिलसिला आज भी जारी रहा। दर्जनों ट्रेनों के लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

देरी के क्रम में मुंबई-अमृतसर ट्रेन संख्या 11057 अपने निर्धारित समय दोपहर 2.15 से 3.22 घंटों की देरी के साथ शाम 5.37 पर पहुंची। इसी तरह से ट्रेन संख्या 14617 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस दोपहर 3.06 से 5.14 घंटे की देरी के साथ 8.20 पर स्टेशन पहुंची जबकि 22706 हमसफर एक्सप्रैस लगभग 5 घंटे की देरी के साथ दोपहर 2 बजे के बाद स्टेशन पहुंची। गरीब रथ 12203 करीब साढ़े 4 घंटे देरी के साथ पहुंची। पश्चिम एक्सप्रैस 12925 शाम 6.47 से 2.41 घंटे की देरी के साथ 9.28 पर रिकार्ड हुई। इनके अलावा देर रात तक ट्रेनों का देरी से आने का सिलसिला जारी था, जिसके चलते यात्रियों को दिक्कतें उठाने को मजबूर होना पड़ रहा था।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!