Edited By Vatika,Updated: 17 Aug, 2024 01:34 PM
जब हमने मामले की जांच की तो हमने इसे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी गई है।
अमृतसरः अमृतसर जिले के अधीन आते बाबा बकाला साहिब के ऐतिहासिक नौवीं पातशाही गुरुद्वारा साहिब के भोरा साहिब में एक व्यक्ति द्वारा सेवादार पर हमला करने का मामला सामने आया है।
इस पूरी घटना की सी.टी.वी. तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स गुरुद्वारा साहिब के अंदर माथा टेकने आता है और फिर बाद में गुरुद्वारा साहिब के ताबिया के नजदीक पड़े सामान से छेड़छाड़ करनी शुरू कर देता है। इसी बीच सेवादार उसे रोकता है और वह सेवादार के साथ गाली-गलौच करने लगता है। इस संबंध में गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधक ने कहा कि संगत रोजाना की तरह दर्शन के लिए आती है, इसी दौरान संगत के साथ एक व्यक्ति भी गुरुद्वारा साहिब में दर्शन के लिए आया और उसने सेवादार के साथ दुर्व्यवहार किया।
जब सेवादार ने अन्य सेवादारों को बुलाया और उसे गुरुद्वारा साहिब के भोरा साहिब से बाहर निकाला, जिसके बाद उस व्यक्ति का बाहर संगत के साथ झगड़ा हो गया। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर का कहना है कि जब हमने मामले की जांच की तो हमने इसे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत भी दी गई है।