Edited By Urmila,Updated: 25 Dec, 2024 05:59 PM
देश-विदेश से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को मुख्य रखते हुए यातायात के परिवर्तनिय प्रबंध किए गए हैं।
फतेहगढ़ साहिब (सुरेश): सरबंसदानी साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी जी की अतुल्य शहीदी की याद में 25 से 27 दिसम्बर तक हो रही शहादत सभा दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को मुख्य रखते हुए यातायात के परिवर्तनिय प्रबंध किए गए हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जा सके। यह जानकारी सांझी करते जिला पुलिस प्रमुख डा. रवजोत ग्रेवाल ने शहादत सभा के ट्रैफिक प्रबंधों सम्बन्धित बातचीत करते सांझी की।
जिला पुलिस प्रमुख ने बताया की पटियाला, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना और लुधियाना जाने के लिए ट्रैफिक टी. प्वाइंट बडाली आला सिंह से बरास्ता हंसाली साहिब से नबीपुर से जी.टी. रोड, जबकि पटियाला, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना और लुधियाना जाने के लिए हैवी ट्रैफिक टी-पुआइंट बडाली आला सिंह से बरास्ता बीबीपुर-ब्रास से राजिन्दरगढ़ से जी.टी. रोड होकर जा सकती है।
उन्होंने बताया कि पटियाला, सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, मलेरकोटला, खन्ना और लुधियाना जाने के लिए हैवी ट्रैफिक टी.पुआइंट भैरोंपुर बाई पास रोड बरास्ता मंडोफल से शमशेर नगर चौक से माधोपुर चौक और ओवर ब्रिज, गोल चौक से जी.टी. रोड होकर जाएं। जबकि पुराने ओवर ब्रिज से शमशेर नगर चौक से मंडोफल से टी. पुआइंट भैरोंपुर, चंडीगढ़ जाने के लिए और भैरोंपुर से चुन्नी से गड़ांगा से मोरिंडा और रोपड़ जाने के लिए रूट बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि राजपुरा साईड को जाने वाली हैवी ट्रैफिक बस स्टैंड जखवाली से बरास्ता मूलेपुर, सराएं बनजारा होकर जाएं। मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना, मलेरकोटला और लुधियाना जाने के लिए टी. पुआंइंट नजदीक उषा माता मंदिर बाय पास रोड बस्सी पठाणा बरास्ता जड़खेलां चौक से गांव फिरोजपुर से होकर जाएगा।
टी.पुआइंट नजदीक आई.टी.आई. बस्सी पठाणां बरास्ता बस्सी पठाणां से शहीदगढ़ से फतेहपुर अराईयां से रायपुर गुज्जरों से दुफेड़ा मौड़ से चंडीगढ़ जाने के लिए और बाय पास चौक भैरोंपुर से मंडोफल, शमशेर नगर चौक, ओवरब्रिज से जी.टी. रोड पटियाला, जी.टी. रोड सरहिंद, गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना, मलेरकोटला जाने के लिए प्रबंध किए गए हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया की लुधियाना जाने के लिए चीमा गैस एजेंसी बस्सी पठाणा से बरास्ता फिरोजपुर मंडी गोबिंदगढ़, अमलोह, खन्ना, मलेरकोटला और लुधियाना जाने के लिए इस्तेमाल किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here