श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर SGPC ने खर्च किए 76 करोड़

Edited By Mohit,Updated: 25 Nov, 2019 09:53 PM

sgpc spent 76 crores on 550th prakash parv

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी में...........

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर सुल्तानपुर लोधी में लगाए गए पंडाल, लाईट, साउंड, ड्रोन, दीपमाला और अन्य अलग-अलग आयोजनों के लिए 76 करोड़ 76 लाख रूपए खर्च किए हैं।

PunjabKesari

एसजीपीसी के मुख्य सचिव डॉ. रूप सिंह ने खर्चों का विवरण जारी करते हुए सोमवार को बताया कि वातानकूल और वाटरप्रूफ पंडाल, मीडिया सेंटर, जोड़ा घर, वीआईपी. लॉज और शौचालय आदि के लिए तीन करोड़ 39 लाख 72 हजार रुपए, लाईट एंड साउंड के लिए एक करोड़ 65 लाख 34 हजार रुपए, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब से गुरू नानक स्टेडियम तक लाइटिंग के लिए एक करोड़ 58 लाख 45 हजार रुपए, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब की इमारत पर लाईिंटग और वीडियो प्रोजेक्शन मैपिंग के लिए 35 लाख 13 हजार रुपए, मां नानकी निवास पर लाईटों और वीडियो प्रोजेक्शन मैपिंग के लिए 24 लाख 80 हजार रुपए, लैजर शो के लिए 27 लाख 56 हजार रुपए और ड्रोन शो के लिए एक करोड़ 75 लाख रुपए का टैंडर दिया गया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इन खर्चों पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की राशि अलग है। डॉ. रूप सिंह ने बताया कि शिरोमणि समिति की तरफ से पहले बादशाह जी के इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर पंडाल समेत जो भी प्रबंध किए गए उन सम्बन्धित शिरोमणि समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल की तरफ से पांच अगस्त को एक हाईपावर सब-समिति बनाई गई थी। इस समिति की तरफ से नियमों अनुसार ही पंडाल और अन्य कामों का टेंडर दिया गया था। 

PunjabKesari

मुख्य सचिव ने कहा कि यही नहीं ऐसे हर विशाल कार्य के लिए प्रधान साहिब की तरफ से समितियां नियत की जातीं हैं और उनकी सिफारिश भी प्रधान साहिब ही स्वीकृत करते हैं। उन्होंने 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर दिए गए टेंडर सम्बन्धित स्पष्ट किया कि अखबारों में इश्तिहार देने बाद में शर्तों पुरी करने वाली फर्म को ही सब-समिति की सिफारिश अनुसार यह आर्डर सचिव धर्म प्रचार समिति की तरफ से दिया गया। मुख्य सचिव ने कहा कि शिरोमणि समिति का हर काम पारदर्शी ढंग के साथ किया जाता है और किए गए खर्चों का विवरण भी गुरुद्वारा गजट मासिक के द्वारा हर महीने सार्वजनिक किया जाता है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!